Changes From February: 1 फरवरी से होने हैं आपकी जिंदगी में बड़े बदलाव, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Changes From February 1, 2021: एक फरवरी 2021 की तारीख को गांठ बांध लीजिए, क्योंकि इस तारीख से आपकी जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ये सभी बदलाव आपकी सेहत, आपकी पॉकेट से जुड़े हैं. इसलिए बेहतर होगा आप पहले से ही इसके लिए तैयारी कर लें. तो चलिए एक एक करके इन सभी बदलावों को ध्यान से समझते हैं.

1/6

1 फरवरी को पेश होगा बजट

1 फरवरी को सबसे बड़े बदलावों का ऐलान तो बजट से ही होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. इसमें आम से लेकर खास सभी की जिंदगी पर असर डालने वाले फैसले हो सकते हैं. सैलरीड क्लास को टैक्स में छूट मिल सकती है, कारोबारियों को राहतों का ऐलान हो सकता है. कुछ चीजें महंगी और कुछ सामानों पर टैक्स घटाया जा सकता है. कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती कर सकती है, जिसमें फर्नीचर के कच्चा माल, तांबा भंगार, कुछ रसायन, दूरसंचार उपकरण और रबड़ उत्पाद शामिल हैं. 

 

2/6

1 फरवरी को बदलेंगे सिलेंडर के दाम

1 फरवरी से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा. हालांकि, बीते साल दिसंबर में 2 बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ चुकी हैं. इस साल जनवरी में कंपनियों ने दाम नही बढ़ाए थे. अब फरवरी में तेल कंपनियां सिलेंडर के दाम बढ़ा सकती हैं. आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनिया रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं.  

3/6

1 फरवरी से इन ATM से कैश नहीं निकाल पाएंगे

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो जान लीजिए कि एक फरवरी से PNB एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. पीएनबी ने देशभर में बढ़ते एटीएम ( ATM) फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ा सराहनीय कदम उठाया है. अगर आपका भी पीएनबी में बैंक खाता है तो ये आपके लिए काम की खबर है. 1 फरवरी से पीएनबी ग्राहक गैर ईएमवी (EMV) एटीएम मशीनों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. 

4/6

1 फरवरी को Franklin Templeton पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

1 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट Franklin Templeton Mutual Fund की 6 बंद स्कीमों में फंड्स के वितरण (disbursal of funds) की प्रक्रिया तय करेगा, 23 अप्रैल Franklin Templeton Mutual Fund ने कुछ यूनिटधारकों के ई-वोटिंग प्रक्रिया के विरोध के बाद बंद कर दिया था. यूनिटधारकों को इस बारे में मत देना था कि क्या इन योजनाओं को बंद किया जाना चाहिए या नहीं. इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने फ्रैंकलिन टेम्पल्टन म्यूचुअल फंड के 6 स्कीम्स से पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी. इन म्यूचुअल फंड्स स्कीम के बंद होने से करीब 3  लाख निवेशकों पर असर पड़ेगा 

5/6

Air India कई घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगा

Air India और इसकी लो कॉस्ट सब्सिडियरी Air India Express ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ऐलान किया है. Air India Express फरवरी से 27 मार्च 2021 के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना फ्लाइट शुरू करेगी. रूट में और भी कनेक्शन होंगे जैसे कुवैत से विजयवाड़ा, हैदराबाद, मैंगलोर, त्रिची, कोझिकोड़, कुन्नूर और कोच्चि. Air India Express पहले भी कई फ्लाइट्स का ऐलान कर चुकी है, जो कि जनवरी में शुरू हो चुकी हैं. 

6/6

PMC Bank के लिए 1 फरवरी तक ऑफर देना होगा

Punjab & Maharashtra Co-operative (PMC) बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर ने बैंक को दोबारा खड़ा करने के लिए निवेशकों से अपने ऑफर देने के लिए 1 फरवरी तक अपने प्रस्ताव देने की डेडलाइन तय की है. कुछ निवेशकों जैसे Centrum Group-BharatPe ने साथ मिलकर ऑफर दिया है. UK की कंपनी Liberty Group ने भी अपना ऑफर सौंपा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link