Maruti, Hyundai की लॉन्च होने वाली हैं ये 3 कारें, लुक्स से लेकर फीचर्स तक सबकुछ गजब
New Car Launch: नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है. Maruti और Hyundai जल्द ही बाजार में अपनी नई कारें लॉन्च करने वाली हैं. खबरें हैं कि Hyundai की Alcazar इसी महीने लॉन्च हो सकती है. इसके अलावा मारुति की दो कारें लॉन्च हो सकती है, इसमें सेलेरियो और मारुति की जिमी है.
Maruti Jimmy
Maruti Suzuki India की एक बेहद दिलचस्प कार लॉन्च होने वाली है जिसका नाम है Jimmy. जिन लोगों को Maruti Suzuki की Gypsy पसंद आई थी, ये उसका रिप्लेसमेंट है, जो नए रंगरूप और अवतार में पेश किया जाएगा. कंपनी ने Jimmy के प्री लॉन्च को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. मारुति के गुजरात प्लांट में Jimny की मैन्यूफैक्चरिंग होती है, लेकिन ये सिर्फ एक्सपोर्ट के लिए हैं. अब मारुति इसको भारतीय बाजारों में उतारने वाली है. Jimmy के 3-डोर और 5-डोर दोनों ही वर्जन भारत में लॉन्च किए जाएंगे.
Maruti Celerio
Maruti Suzuki जल्द ही अपनी कार Celerio के सेकेंड जेनरेशन को लॉन्च कर सकती है. इस कार को कई बार सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. Celerio को मारुति ने 2014 में लॉन्च किया था, कंपनी ने इसमें AMT गियरबॉक्स टेक्नोलॉजी दी थी. कंपनी इस कार को अपने Heartect प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है, जिससे यह कार मौजूदा वैरिएंट्स से साइज में बड़ी होगी. कंपनी इसमें 1.0 लीटर के-सीरीज और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी.
Hyundai Alcazar
Hyundai की नई SUV Alcazar इस महीने ही लॉन्च हो सकती है. ये SUV 6-सीटर और 7-सीटर के ऑप्शन के साथ आएगी. कंपनी इसे डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश करेगी. इस SUV के डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 250 Nm का टॉर्क और 115 PS की पावर जनरेट करता है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 192 Nm का टॉर्क और 159 PS की पावर जनरेट करता है. ये दोनों इंजन वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं. Alcazar की अनुमानित कीमत 15 लाख से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Skoda Octavia
Skoda अपनी Octavia का न्यू जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस कार की कीमत का ऐलान 10 जून को ऐलान करेगी. लॉन्च से ठीक पहले ही कंपनी ने Octavia के कुछ बेहतरीन डिटेल्स को शेयर किया है. Skoda ने Octavia के इंटीरियर डिजाइन को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ जानकारियां शेयर की हैं. इंटीरियर के अलावा कार के फीचर्स के बारे में भी कंपनी ने जानकारी दी है. नई Octavia की कीमत पुरानी के मुकाबले ज्यादा होगी.
Mahindra XUV700
Mahindra भी अपनी 6/7 सीटर XUV700 को इसी साल अक्टूबर में लॉन्च करने वाली है, ये कार XUV500 का रिप्लेसमेंट होगी. ये Mahindra फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा. Mahindra अपने सबसे पॉपुलर XUV500 ब्रांड को इस लॉन्च के बाद बंद कर देगी. XUV700 सीधी टक्कर Tata Safari, MG Hector Plus और Hyundai की Alcazar से होगी. इसकी कीमत करीब 14 लाख से 19.5 लाख के बीच होगी