Maruti, Hyundai, Mahindra लॉन्च करने वाली हैं ये 6 धांसू SUVs, देखिए लुक्स और कीमत
UPCOMING SUVs: पिछले कुछ सालों में भारत में SUV कारों को लेकर क्रेज काफी बढ़ा है. लॉन्च होने से पहले ही इनकी लंबी वेटिंग हो जाती है. अगर आप भी कोई SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं वो 6 SUVs जो लॉन्च होने वाली है.
Hyundai Alcazar
सबसे पहले बात Hyundai की much awaited SUV Alcazar की, ये 3-Row SUV 18 जून को भारत में लॉन्च होगी. ये एक 6-7 सीटर SUV है. इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, 25,000 रुपये देकर आप इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. Alcazar को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. इसके तीन वेरिएंट्स होंगे प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर.
Maruti Suzuki Jimmy
Maruti Suzuki India की एक बेहद दिलचस्प कार लॉन्च होने वाली है जिसका नाम है Jimmy. जिन लोगों को Maruti Suzuki की Gypsy पसंद आई थी, ये उसका रिप्लेसमेंट है, जो नए रंगरूप और अवतार में पेश किया जाएगा. कंपनी ने Jimmy के प्री लॉन्च को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. मारुति के गुजरात प्लांट में Jimny की मैन्यूफैक्चरिंग होती है, लेकिन ये सिर्फ एक्सपोर्ट के लिए हैं. अब मारुति इसको भारतीय बाजारों में उतारने वाली है. Jimmy के 3-डोर और 5-डोर दोनों ही वर्जन भारत में लॉन्च किए जाएंगे.
Mahindra XUV 700
Mahindra भी अपनी 6/7 सीटर XUV700 को इसी साल अक्टूबर में लॉन्च करने वाली है, ये कार XUV500 का रिप्लेसमेंट होगी. इसकी टेस्टिंग आखिरी फेज में है. ये Mahindra फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा. Mahindra अपने सबसे पॉपुलर XUV500 ब्रांड को इस लॉन्च के बाद बंद कर देगी. XUV700 सीधी टक्कर Tata Safari, MG Hector Plus और Hyundai की Alcazar से होगी. इसकी कीमत करीब 14 लाख से 20 लाख रुपये के बीच होगी
Mahindra Scorpio Next Gen
महिंद्रा अपनी सबसे कामयाब SUV Scorpio का Next Gen वर्जन लॉन्च करने वाली है. अटकले हैं कि इसे 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इस नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो की कीमत 12 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Tata HBX
Tata HBX एक मिनी SUV है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा. इसको ऑटो एक्सपो 2020 में HBX कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था. जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इस मिनी कार का प्रोडक्शन वर्जन कॉन्सेप्ट से करीब 95 प्रतिशत तक मेल खाएगा. ये उसी ALFA प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिस पर Altroz को बनाया गया है.
Jeep Commander
अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी Jeep अपनी3-Row SUV Commander को लॉन्च करने की तैयारी में है. कुछ समय पहले ही इसका टीजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. 2021 के मध्य में जुलाई-अगस्त के आसपास इसका ग्लोबल प्रीमियर होने की उम्मीद है. फिर इसे भारतीय बाजार में 2022 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है. भारत में टेस्टिंग के दौरान कमांडर को कई बार देखा जा चुका है. इस कार को 28 से 35 लाख रुपये के बीच में पेश किया जा सकता है.