Maruti की ये कार बनी नंबर 1, Alto को बिक्री में पछाड़ा
Maruti Suzuki की ऑल्टो कार बिक्री के मामले में पहले पायदान से खिसककर दूसरे पायदान पर आ गई है. हालांकि इसका रिकॉर्ड कंपनी की ही एक अन्य गाड़ी ने तोड़ा है. अब ये सेहरा स्विफ्ट के सिर पर बंधा है. 2020 में कंपनी ने इस गाड़ी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
पहले भी टूट चुका है रिकॉर्ड
हालांकि इससे पहले 2018 में भी मारुति की ऑल्टो सबसे ज्यादा बिक्री के पायदान से नीचे खिसक गई थी. 15 सालों का तब रिकॉर्ड स्विफ्ट डिजायर ने तोड़ा था.
कारोबार में महामारी की वजह से गिरावट
महामारी के कारण टॉप-10 में शामिल लगभग सभी कारों की सालाना बिक्री में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल मारुति ऑल्टो की 1,54,076 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसमें 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं डिजायर और ब्रेजा की बिक्री में क्रमश: 37 फीसदी और 34 फीसदी की कमी आई. ऑल्टो के मुकाबले स्विफ्ट और मारुति की प्रीमियम हैचबैक का बलेनो की बिक्री में सांकेतिक 16.2 फीसदी की गिरावट आई.
टॉप-10 में रही ये कारें
2020 में टॉप-10 बिक्री में पहले नंबर पर स्विफ्ट, दूसरे नंबर पर ऑल्टो और तीसरे स्थान पर बलेनो रही है. इस दौरान ऑल्टो को मारुति की हैचबैक कार S-Presso से कड़ा मुकाबला मिला है.
SUV में पहला स्थान Creta को
एसयूवी में पहला स्थान Hyundai की क्रेटा को मिला है. क्रेटा की कुल 97 हजार गाड़ियां बिकी है. वहीं टॉप-10 लिस्ट में इस गाड़ी का सातवां स्थान रहा है. किआ मोटर्स की सेल्टोस आठवें स्थान पर रही.