Multibagger Penny Stock: बिकवाली के दौर में भी निवेशकों पर धन की वर्षा कर रहे ये जादुई पेनी स्टॉक, आपने खरीदा?
Multibagger Penny Stock To Buy: वैश्विक बाजर से मिल रहे संकेतों के चलते आजकल शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल है. लगतर हो रहे नुकसान ने निवेशकों को सहमा दिया है. पिछले 3 दिन में सेंसेक्स 54,470 से 1540 अंक लुढ़क कर 52,930 के स्तर पर आ गया. इस दौरान कई दिग्गज शेयरों ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया है. लेकिन इस बीच कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जो इस दौर में भी छप्पर फाड़ रिटर्न दे रहा है. इस शेयरों में अब भी अपर सर्किट है. आइए जानते हैं इन शेयरों की डिटेल्स.
ये शेयर कर सकते हैं चमत्कार
शेयर बाजार में बिकवाली छाई हुई है. निवेशकों के करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए हैं. पिछले 3 दिन में सेंसेक्स 54470 से 1540 अंक लुढ़क कर 52930 के स्तर पर गया. हालांकि आज सेंसेक्स में उछाल जरूर दिख रहा है. लेकिन इस दौरान छोटी कंपनियों (Multibagger Penny Stock of the week) के स्तकोंक ने चमत्कार दिखाया है और अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. आइए नजर डालते हैं शेयरों पर.
नीला स्पेस दे सकता है बंपर रिटर्न
इस लिस्ट में सबसे पहले आ रहा है- नीला स्पेस (Nila Spaces). इस छोटे से स्टॉक ने केवल तीन दिन में ही 31.43 फीसद की छलांग लगाई. एक रुपये के फेस वैल्यू वाले इस स्टॉक के शेयर एक हफ्ते में 46 फीसद की बढ़त बना चुके हैं. महज एक साल में इसमें 217 फीसद की उछाल देखी गई है. इसका 52 हफ्ते का लो 1.40 रुपये और हाई 6.40 रुपये है.
इस शेयर ने बिकवाली में भी दिया शानदार मुनाफा
लिस्ट में अगला नाम है- Empyrean Cashews Ltd. का. बिकवाले के माहौल में भी इस कंपनी के शेयर गुरुवार को 180.80 रुपये पर बंद हुए. वहीं, अंतिम तीन दिन में भी इस स्टॉक ने 15.75 फीसद चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 357.90 करोड़ है. पिछले एक हफ्ते के इस गिरावट के बीच भी स्टॉक 27.55 फीसद और पिछले एक महीने में 178 फीसद चढ़ा है.
Avro India के शेयर भी हैं जादुई
इस लिस्ट में अगले नंबर पर है- Avro India. इस कंपनी के शेयर इस तीन दिन में 15.48 फीसद चढ़े हैं. गुरुवार को यह स्टॉक बढ़त के साथ 113 रुपये पर बंद हुआ. वहीं पिछले एक साल में यह 74.65 रुपये से 113 रुपये पर पहुंच गया, जबकि 3 महीने में यह 174 फीसद का रिटर्न दे चुका है.
कोहिनूर फूड्स का जलवा
इस लिस्ट में अगला नाम है Kohinoor Foods का. इस शेयर में जबसे अडानी ग्रुप ने निवेश किया है, इसमें उछाल दिख रहा है. महज 3 दिन में इसने 5.23 फीसद का रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, बिकवाली के इस दौर में गुरुवार को इस पर 22.70 रुपये पर अपर सर्किट लगा. एक महीने में इस में 144 फीसद की उछाल आई है.