NPS Scheme: अब रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1 करोड़ से भी ज्यादा रुपये, इस सरकारी स्कीम में लगा लें पैसा
NPS Scheme Update: अगर आपको भी अपने रिटायरमेंट (Retirement Planning) को लेकर कोई टेंशन है तो अब आप NPS में पैसा लगाकर मोटा फंड बना सकते हैं. आप थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करके मोटा फंड बना सकते हैं.
30 साल में जमा करने हैं 18 लाख
मान लेते हैं कि आपकी उम्र अभी 30 साल है और आप हर महीने 5000 रुपये एनपीएस खाते में जमा करते हैं. इस तरह आपकी सालाना इन्वेस्टमेंट 60 हजार रुपये हो जाएगी. आगे आने वाले 30 सालों में आप कुल मिलाकर करीब 18 लाख रुपये का फंड बना लेंगे.
मैच्योरिटी पर हो जाएंगे करोड़पति
आपको बता दें इस तरह लगातार निवेश करने पर मैच्योरिटी पर आपको कुल 1,13,96,627 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज की राशि 95,96,627 रुपये होगी. इसमें ग्राहकों को कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलता है, जिसकी वजह से निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न मिल जाता है.
रिटायरमेंट के लिए मिलते हैं 2 ऑप्शन
NPS Scheme में रिटायर होने के समय पर आपको 2 ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें पहला ऑप्शन ये है कि आप सारे पैसों को किसी एन्युटी प्लान में लगाकर उससे पेंशन लेने लग जाएं. वहीं, दूसरा ऑप्शन ये है कि 60 फीसदी रकम निकाल लो और बचे हुए 40 फीसदी से एन्युटी प्लान बना लो. रिटायरमेंट पर एनपीएस का कम से कम 40 फीसदी हिस्सा तो एन्युटी प्लान में लगाना ही होता है.
कितनी मिलेगी पेंशन
बता दें ग्राहक 1,13,96,627 रुपये का 40 फीसदी यानी 45,58,650 रुपये एन्युटी में डालने का फैसला लेते हैं तो आपको पेंशन कुछ कम मिलेगी. मान लीजिए आपको इस पर करीब 7-8 फीसदी सालाना ब्याज मिल जाएगा.
मंथली कितनी मिलेगी पेंशन
आपको बता दें ऐसे में आपकी पेंशन बनेगी करीब 3,19,105-364,692 रुपये सालाना यानी 26,592-30,391 रुपये मंथली पेंशन का फायदा मिलेगा.