ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब 5 रुपये में भी खरीद सकते हैं GOLD

गोल्ड के आसमान छूते दामों के बीच अमेजन इंडिया अपने ग्राहकों को सिर्फ 5 रुपये में सोना खरीदने का मौका दे रहा है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 21 Aug 2020-9:14 pm,
1/5

अमेजन पे ने लॉन्च किया Gold Vault

अमेजन पे (Amazon Pay) ने ग्राहकों के लिए डिजिटल गोल्ड इन्वेस्टमेंट फीचर 'गोल्ड वॉल्ट' (Gold Vault) लॉन्च किया है. कंपनी ने बयान जारी करते हुए बताया कि इस सर्विस के लिए कंपनी ने सेफगोल्ड (SafeGold) के साथ साझेदारी की है.

2/5

Paytm को देगा टक्कर

यूजर्स गोल्ड वॉल्ट के जरिए कम से कम 5 रुपये का डिजिटल सोना (Gold) खरीद सकते हैं. अमेजन के इस नए फीचर के आने के बाद ये कंपनी पेटीएम (Paytm), फोनपे (Phone Pay) जैसे कई ऐप को कड़ी टक्कर दे सकता है. इस समय पेटीएम पर लोग खूब डिजिटल गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं.

3/5

सिर्फ 5 रुपये में खरीद सकेंगे GOLD

अमेजन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि हम अपने ग्राहकों के अनुभव को अच्छा बनाने के लिए नए-नए इनोवेशन करते रहते हैं. इस समय मार्केट में गोल्ड का दाम हर दिन चढ़ रहा है. ऐसे में कई बार ग्राहकों के पास इतने ज्यादा पैसे नहीं होते कि वह सोना खरीद सकें. इसी को ध्यान में रखते हुए अमेजन पे डिजिटल गोल्ड निकाला गया है.

4/5

सोना खरीदने और बेचने की होगी आजादी

कंपनी के इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को सोना खरीदने और बेचने की आजादी होगी. इससे पहले पेटीएम और फोनपे दोनों ने 2017 में अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड की पेशकश शुरू की थी, जबकि गुरुग्राम स्थित मोबिक्विक ने 2018 में यह सुविधा लॉन्च किया था और गूगल पे ने अप्रैल 2019 में उपयोगकर्ताओं को डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की परमिशन दी.

5/5

इस तरह खरीद सकते हैं गोल्ड

Gold Vault में ग्राहकों को कभी भी सोना खरीदने और बेचने की सुविधा होगी. वह न्यूनतम 5 रुपये से भी सोना खरीद सकते हैं. ग्राहक अमेजन पे पर जाकर ‘गोल्ड वॉल्ट’ के विकल्प पर क्लिक कर सोना खरीद सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link