Good driving habits: आदत में शुमार करें काम की ये बातें! अपने आप कम हो जाएगा Fuel का मंथली खर्च

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में लगी आग ने कुछ दिनों पहले लोगों को झुलसाया था. कई शहरों में तो पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गए थे. ईंधन यानी फ्यूल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी को बढ़ती महंगाई से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में अगर आप भी फ्यूल प्राइज हाईक से परेशान होकर अपने घूमने-फिरने में कटौती की सोंच रहे हैं तो ऐसा करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप कुछ बातों यानी फ्यूल सेविंग टिप्स (Fuel Saving Tips) का ध्यान रखकर अपनी गाड़ी का माइलेज बेहतर बना सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 31 Mar 2021-7:36 pm,
1/5

गुड ड्राइविंग हैबिट अपनाएं

फ्यूल सेविंग टिप्स की बात करें तो ये सीधे-सीधे आपकी ड्राइविंग आदत से जुड़ी होती हैं. ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो करके अपना माइलेज बढ़ा और पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) का मंथली खर्च घटा सकते हैं.

 

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

2/5

बेहतर होगा माइलेज

पेट्रोल बचाने यानी गाड़ी का अच्छा माइलेज निकालने के लिए गाड़ी को आप 45 से 55 Km/H की रफ्तार से ही चलाएं. इस स्पीड पर इंजन अच्छा माइलेज देता है. वहीं आप ऑफिस आने-जाने के लिए कार पूल कर सकते हैं. इससे रोड पर गाड़ियों का दबाव कम होगा और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी. मेट्रो सेवा जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करके भी आप कुछ पैसा बचा सकते हैं. इन टिप्स से इंजन और बाकी चीजें ठीक रहेंगी तो गाड़ी का मेंटिनेंस का खर्च भी कम हो सकता है. 

(सांकेतिक तस्वीर)

3/5

लोड रखें कम

ड्राइविंग करते समय वाहन पर कम भार ले जाने से ईंधन की बचत हो सकती है. ज्यादा लोड होने पर इंजन ज्यादा ताकत लगाता है और तेल की खपत बढ़ती है. करीब 50 किलो वजन घटने से 2% तक ईंधन बच सकता है. वाहन के टायरों में हवा का दबाव सही होना चाहिए, हवा की कमी ईंधन की खपत 1% तक बढ़ा देती है. वहीं ज्यादातर लोग ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन बंद नहीं करते हैं. इससे भी तेल बर्बाद होता है. इस मामले में सावधानी बरतें तो वाहन में करीब 20% तेल की खपत कम की जा सकती है.

 

 

(सांकेतिक तस्वीर)

4/5

स्पीड पर दें ध्यान

कार चलाते वक्त याद रखें कि लगातार एक ही रफ्तार को बनाए रखें. बार-बार ब्रेक न लगाएं और स्पीड घटाएं-बढ़ाएं नहीं. इससे सीधे माइलेज पर असर पड़ता है. समय समय पर पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (PCRA) सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए गुड ड्राइविंग हैबिट्स के बारे में लोगों को जागरूक करता रहता है. इन नियमों का पालन करके आप अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ाने के साथ उसके मेंटिनेंस का खर्च बचा सकते हैं.

 

फोटो साभार: (PCRA) 

5/5

सही समय पर हो सर्विस

अपनी चार पहिया या फिर दो पहिया वाहन की सही समय पर सर्विस कराने से गाड़ी के इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर रहती है. वहीं माइलेज भी बेहतर मिलता है.गाड़ी के एअर फिल्टर को समय पर बदलवाना बेहतर रहता है. गंदे एअर फिल्टर से गाड़ी की शक्ति और सक्षमता प्रभावित होती है. यह साफ फिल्टर के मुकाबले कहीं ज्यादा ईंधन खर्च कराता है. 

(सांकेतिक तस्वीर)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link