Piaggio Vespa ने लॉन्च किए 2 नए स्कूटर, बेहद आकर्षक हैं GTS और Primavera

दो पहिया (Two Wheeler) वाहनों की कंपनी पियाजियो वेस्पा (Piaggio Vespa) ने बाजार में 2 नए मॉडल उतारे हैं. Vespa ने इंडस्ट्री में 75 साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके पर ही बाजार में 2 नए आकर्षक मॉडल लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि दोनों नए मॉडल ग्राहकों को बहुत पसंद आएंगे.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 10 Mar 2021-1:15 pm,
1/5

Piaggio Vespa GTS 300 के फीचर्स

पियाजियो वेस्पा (Piaggio Vespa) ने इस स्कूटर को डायमंड फिनिश के साथ बाजार में उतारा है. GTS की सीट चमड़े से बनाई गई है और इसके लुक पर खासा ध्यान दिया गया है.

2/5

Piaggio Vespa GTS 300 की कीमत

Piaggio Vespa के GTS वैरिएंट में ग्रे व्हील्स दिए गए हैं. स्टैण्डर्ड वैरिएंट की तरह इस स्पेशल वैरिएंट में भी रियर व्यू मिरर (Rear View Mirror), इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Instrument Cluster), लगेज रैक (Luggage Rack) दी गई है.  बाजार में इसकी कीमत एक्सशोरूम करीब 4 लाख रुपये है.

3/5

Vespa Primavera के फीचर्स

इटालियन ऑटो कंपनी पियाजिओ ने अपने वेस्पा ब्रैंड के साथ Primavera को भी बाजार में लॉन्च किया है. GTS 300 के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है. Primavera की कीमत एक्सशोरूम करीब 95,000 है.

4/5

नए मॉडल के साथ पुरानी यादें

Vespa के स्पेशल एडिशन स्कूटर के साथ कंपनी एक वेलकम किट दे रही है. इस वेलकम किट में आपको इस स्कूटर को खरीदने पर एक सिल्क स्कार्फ, एक विंटेज स्टील वेस्पा प्लेट और आठ पोस्टकार्ड दे रही हैं जिसमें वेस्पा के आठ दशकों का इतिहास बताया गया है.

5/5

आज तक याद है LML Vespa

60 के दशक में पहली बार वेस्पा ने बजाज ऑटो के साथ भारतीय बाजार में शुरुआत की थी. इसके बाद दोबारा 80 के दशक में कंपनी ने LML मोटर्स का हाथ थामा, लेकिन ये साझेदारी एक झगड़े के बाद 1999 में खत्म हो गई. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link