Share Market: पहले करोड़पत‍ि बनाया, अब न‍िवेशकों को कंगाल कर रहे ये 5 शेयर; आपने तो नहीं खरीदे

शेयर बाजार का अंदाजा लगा पाना मुश्‍कि‍ल है. कई बार एक्‍सपर्ट की एडवाइज के आधार पर क‍िया गया न‍िवेश आपको अच्‍छा र‍िटर्न दे जाता है. लेकिन कुछ मौकों पर आपको उम्‍मीद के ह‍िसाब से र‍िटर्न नहीं म‍िल पाता.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 26 Jul 2022-2:15 pm,
1/5

सबसे पहले बात करते हैं एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर से जुड़े कंपनी Proseed India की. 25 जनवरी 2021 को इस कंपनी का शेयर 35 पैसे का था. एक समय इस शेयर ने 195 रुपये का हाई टच किया. लेक‍िन अब इसमें लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. 26 जुलाई के कारोबारी सत्र में यह शेयर 51.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस ह‍िसाब से इसके हाईलेवल पर यद‍ि क‍िसी ने एक लाख का न‍िवेश क‍िया है तो यह अब घटकर करीब 25 हजार रुपये रह गया.

 

2/5

अरमान फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 11 मार्च 2004 को BSE पर 48 पैसे के स्तर पर था. इसके 52 हफ्ते के हाई लेवल की बात करें तो यह 1,390 रुपये तक गया है. लेक‍िन अभी कुछ समय से इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है. 26 जुलाई के सत्र में ग‍िरकर यह 1,295 रुपये पर आ गया है. इस शेयर में हाई लेवल पर इनवेस्‍ट करने वाले इस समय नुकसान में हैं.

3/5

इसी तरह अडानी ग्रीन (Adani Green) का शेयर है. 29 जून 2018 को यह शेयर 26.80 रुपये के भाव पर मिल रहा था. इसके बाद यह शेयर तेजी का सफर तय करते हुए 3,050 रुपये के हाई लेवल पर गया. एक साल का इसका लो लेवल 874.80 रुपये है. इसके हाई लेवल पर पैसे लगाने वाले इस समय बड़े नुकसान में हैं, क्‍योंक‍ि 26 जुलाई के कारोबारी सत्र में यह 2,108 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

4/5

आरबीएल बैंक का शेयर 2 स‍ितंबर 2016 को 301 रुपये पर था. इसके बाद यह चढ़कर मई 2019 में 690 रुपये तक गया. लेक‍िन प‍िछले कुछ सालों से इस शेयर में न‍िवेश करने वालों का बुरा हाल है. इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 74.15 रुपये है जबक‍ि हाई लेवल 221.30 रुपये है. इस ह‍िसाब से इसमें क‍िसी ने यद‍ि 2019 में एक लाख रुपये न‍िवेश क‍िये होंगे तो आज ये घटकर करीब 10 हजार ही रह गए.

5/5

खाद बनाने वाली कंपनी रामा फॉस्फेट 13 मार्च 2003 को बीएसई पर 2 रुपये का था. इस शेयर के 52 हफ्ते के हाई लेवल की बात करें तो यह 517 रुपये है. वहीं इसका लो लेवल 257 रुपये है. 26 जुलाई के कारोबारी सत्र में यह 259 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस ह‍िसाब से इसके हाई लेवल पर पैसे लगाने वाले न‍िवेशकों को इस समय करीब आधे का नुकसान है. (डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link