Railways Facts: दुनिया चांद पर पहुंची, लेकिन इन देशों में आज तक नहीं चली ट्रेन; एक तो भारत का पड़ोसी
Railway Facts News: भारतीय रेलवे देश के करीब-करीब सभी शहरों में पहुंच चुकी हैं. यही कारण है कि लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए फ्लाइट के बाद भारतीय रेलवे को ही तवज्जो देते हैं. तेजी से बढ़ती दुनिया के बीच आज भी कुछ देश ऐसे हैं जहां पर आज तक ट्रेन नहीं चलतीं. इनमें से तो भारत का पड़ोसी मुल्क ही है.
दक्षिण एशिया के सबसे छोटे देश भूटान में आज तक रेलवे नेटवर्क विकसित नहीं हो सका है. भूटान भौगोलिक रूप से काफी खूबसूरत देश है. भारत की तरफ से भविष्य के लिए ऐसा प्लान तैयार किया जा रहा है जिसमें भूटान को रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा.
कुवैत में तेल के भंडार हैं. लेकिन यहां पर भी आज तक रेलवे लाइन नहीं है. इस देश में रहने वाले लोग काफी अमीर हैं और उनका लाइफस्टाइल भी हाई-फाई है. कुवैत में तेजी से रेलवे प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. वह दिन दूर नहीं जब भारतीय कुवैत की ट्रेनों में सफर करते नजर आएंगे.
अंडोरा की गिनती भी दुनिया के छोटे देशों में की जाती है. कम आबादी वाला यह देश क्षेत्रफल के हिसाब से काफी छोटा है. इस देश में भी आज तक रेलवे नेटवर्क विकसित नहीं हो सका. यहां के लोग निजी वाहन का या पब्लिक व्हीकल में बसों को ज्यादा यूज करते हैं.
ईस्ट तिमोर में भी ट्रेनों का नेटवर्क नहीं है. क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे छोटे देश में लोग सड़कों के माध्यम से ज्यादा आवागमन करते हैं. अब इस देश में 310 किमी लंबे रेलवे ट्रैक के निर्माण पर काम शुरू होने वाला है.
साइप्रस में भी रेल नेटवर्क नहीं है. 1950 से 1951 तक यहां पर रेलवे नेटवर्क था. लेकिन आर्थिक स्थिति खराब से इस ट्रैक को चालू नहीं रखा जा सका. इस कारण यहां पर 1951 के बाद इसे बंद कर दिया गया.