Rakesh Jhunjhunwala: ये हैं वो 5 जादुई स्टॉक्स, जिसने राकेश झुनझुनवाला को बनाया `बिग बुल`, क्या आपके पास है?

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने रविवार 14 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो शेयर बाजार के हर छोटे-बड़े निवेशकों की नजर रहती थी. राकेश झुनझुनवाला के फेवरेट 5 स्टॉक्स ने उन्हें बाजार का `बिग बुल` बना दिया. बिगबुल के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, मेट्रो ब्रांड्स, टाटा मोटर्स और क्रिसिल मूल्य ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने राकेश झुनझुनवाला को बाजार का स्टार बनाया. इन शेयरों में उनकी हिस्सेदारी 1,000 करोड़ रुपये से लेकर 11,000 करोड़ रुपये तक का है. आइये जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 15 Aug 2022-5:28 pm,
1/5

राकेश झुनझुनवाला को 'भारत का वारेन बफेट' कहा जाता था. झुनझुनवाला अपने पोर्टफोलियों में 32 स्टॉक रखते थे और जिससे उनकी संपत्ति अब तक लगभग 32,000 करोड़ रुपये हैं. उनके पोर्टफोलियो में शामिल सबसे बड़े स्टॉक जिन्होंने उन्हें बादशाह बनाया है उनमें टाइटन, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, मेट्रो ब्रांड्स, टाटा मोटर्स और क्रिसिल मूल्य मुख्य रूप से हैं.

2/5

राकेश झुनझुनवाला का फेवरेट टाटा समूह समर्थित टाइटन अपने पोर्टफोलियो में पिरामिड के शीर्ष पर है, वहीं, जबकि स्टार हेल्थ, मेट्रो ब्रांड्स और टाटा मोटर्स को उन्होंने हाल फिलहाल शामिल किया है. वह 2015 से टाइटन और क्रिसिल के साथ रहे हैं. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, इन पांच शेयरों में उनके पोर्टफोलियो की संपत्ति का लगभग 77% हिस्सा है.इसके अनुसार, अगस्त के दो सप्ताह से भी कम समय में बिग बुल की संपत्ति 25% बढ़कर ₹31,833.77 करोड़ हो गई.

3/5

12 अगस्त, 2022 तक टाइटन में उनकी शेयरधारिता लगभग ₹11,086.9 करोड़, स्टार हेल्थ में ₹7,017.5 करोड़, मेट्रो ब्रांड्स में ₹3,348.8 करोड़, टाटा मोटर्स में ₹1,731.1 करोड़ और क्रिसिल में ₹1,301.9 करोड़ आंकी गई है.13 अगस्त 2015 के बाद से, टाइटन के शेयर आज तक लगभग 655% की बढ़त के साथ एक मल्ट बैगर स्टॉक के रूप में उभरे हैं। हालांकि, क्रिसिल इन वर्षों में अब तक लगभग 71 फीसदी चढ़ा है।

4/5

अब बात करें स्टार हेल्थ और मेट्रो ब्रांड्स की तो इसे उन्होंने पिछले साल दिसंबर में लिस्ट में शामिल किया था. इस बीच, फुटवियर फर्म मेट्रो ब्रांड्स ने बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से 76% से अधिक की शानदार बढ़ोतरी की है. उन्होंने सितंबर 2020 की तिमाही में टाटा मोटर्स में निवेश किया और तब से बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शेयरों में 217.5% की तेजी आई है. यानी शेयर बाजार में ये स्टॉक्स अभी भी जलवे बिखेर रहे हैं.

5/5

अब बात करते हैं राकेश झुनझुनवाला के होल्डिंग्स की तो 30 जून, 2022 तक, टाइटन में उनके पास 44,850,970 इक्विटी शेयर या 5.1% हैं, जबकि 30 जून, 2022 तक 100,753,935 इक्विटी शेयर या स्टार हेल्थ में 17.5% हिस्सेदारी है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि big बुल को इन स्टॉक्स पर बहुत भरोसा था. जून 2022 तिमाही के अंत तक उनकी शेयरधारिता 39,153,600 इक्विटी शेयर या 14.4% है, जबकि जून 2022 तिमाही के अंत तक टाटा मोटर्स में 36,250,000 इक्विटी शेयर या 1.1% हिस्सेदारी है. 30 जून, 2022 तक क्रिसिल में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी लगभग 4,000,000 इक्विटी शेयर या 1.1% है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक के यूं चले जाने से निवेशकों में निराशा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link