HDFC से लेकर SBI तक, ये 6 बैंक दे रहे FD पर 9.5% तक का बंपर ब्‍याज

आरबीआई ने इस बार एमपीसी में रेपो रेट में क‍िसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की और इसे 6.50 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा. इससे पहले मई 2022 से लेकर र‍िजर्व बैंक ने रेपो रेट में छह बार बढ़ोतरी की.

क्रियांशु सारस्वत Wed, 19 Apr 2023-2:12 pm,
1/6

HDFC बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन को 5 साल 1 दिन से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.75 प्रत‍िशत का ब्याज दे रहे हैं. अन्य लोगों के ल‍िए समान अवधि की ब्याज दर 7 प्रतिशत तय की गई है.

2/6

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) सीन‍ियर स‍िटीजन को 1000 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 9.01 प्रत‍िशत की ब्याज दर मिल सकती है. अन्य के लिए इसी अवधि के लिए ब्याज दर 8.41 फीसदी तय की गई है.

3/6

यूनिटी स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) सीन‍ियर स‍िटीजन को 1001 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 9.50 प्रत‍िशत की ब्याज दर मिल सकती है. दूसरों के लिए, समान अवधि के लिए ब्याज दर 9 प्रतिशत है.

4/6

उत्कर्ष लघु वित्त बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) सीन‍ियर स‍िटीजन को 700 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सामान्‍य नागर‍िकों के लिए समान अवधि की ब्याज दर 8.25 प्रत‍िशत है.

5/6

इक्‍व‍िटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) सीन‍ियर स‍िटीजन को 888 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 प्रत‍िशत का ब्याज दे रहा है. अन्‍य लोगों को इसी अवध‍ि पर 8.5 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िल रहा है.

6/6

स्टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) ने अमृत कलश स्‍पेशल एफडी (FD) योजना की वैधता 30 जून 2023 तक बढ़ा दी है. इसमें 400 दिन की एफडी पर 7.10 प्रतिशत का ब्‍याज ऑफर क‍िया जा रहा है. इसके अलावा सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 7.60% की ब्याज दर है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link