SBI Holiday Scheme: Vacation Lovers के लिए अनूठी पहल! अब सस्ते में Tour भी करें और ब्याज भी कमाएं
कोरोना संकट के चलते लोग लंबे समय से अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में अब ट्रैवल लवर्स (Vacation Lovers) घूमे के लिए बेताब हैं. लेकिन कई बार आपकी जेब आपके शौक पर भारी पड़ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अब आपको इसकी चिंता नहीं करनी है. SBI बैंक लेकर आया है एक अनूठी स्कीम (SBI Holiday Scheme) जिसके तहत आपको सस्ते में घूमने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही आपके निवेश पर ब्याज भी मिलेगा. आइये जानते हैं इस स्कीम के बारे में.
SBI का अनूठा हॉलिडे पैकेज
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक अनूठी पहल की है. यह एक ऐसा हॉलिडे पैकेज मुहैया कराता है जिसमें लोगों से किस्त में पैसे जमा कराए जाते हैं और इस पर उन्हें ब्याज भी दिया जाता है. दरअसल यह एक तरह की मासिक RD योजना है. इसमें आप छुट्टियों के पैकेज के लिए हर महीने पैसे जमा कर सकते हैं. और सबसे खास बात कि इस पर आपको ब्याज भी मिलेगा.
ट्रैवल हो रहे हैं प्लान
कोरोना संकट काल में वेकेशन लवर्स पिछले एक साल से ज्यादा से कहीं बाहर नहीं निकले हैं. कोरोना वायरस की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद थे. लेकिन अब जब हालात सुधर रहे हैं, तो लोग छुट्टियां प्लान कर रहे हैं. ऐसे में सभी सुरक्षित और सेफ हॉलिडे पर जाने की तैयारी में हैं.
अनूठी पहल
लेकिन अब सवाल है कि पहले से बनाई गई योजना और बचत से हॉलिडे पर जाना आपके संभव हो पाए इसलिए SBI दे रहा है आपको शानदार मौका. भारतीय स्टेट बैंक ने थॉमस कुक इंडिया के साथ मिलकर छुट्टी पर जाने वाले लोगों के लिए यह अनूठी बचत योजना की शुरुआत की है.
मासिक आधार पर बचत
इस योजना के तहत आप थॉमस कुक वेबसाइट पर हॉलिडे सेविंग अकाउंट पैकेज के तहत दिए गए हॉलिडे पैकेज का लाभ उठाने के लिए SBI की आवर्ती जमा (RD) में मासिक आधार पर बचत कर सकते हैं. दरअसल आपको इसके तहत 12 किस्त देने होंगे जिस पर आपको ब्याज भी दिया जाएगा.
थॉमस कुक की वेबसाइट पर जाना होगा
इस योजना का लाभ पाने के लिए आप थॉमस कुक की वेबसाइट पर जाएं. यहां आप अपना मनपसंद पैकेज चुन सकते हैं. जो भी पैकेज आप चुनेंगे उसकी लागत को 13 भागों में बांटा जाएगा. इसमें से एक भाग आपको थॉमस कुक प्रदान करेगा जबकि 12 किस्तों पर आपको ब्याज भी दिया जाएगा.
ई-आरडी
अब इसके बाद आपको ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां आप 12 मासिक किश्तों के लिए ई-आरडी (e- RD) खोल सकते हैं. आपकी ई-आरडी पर आपको ब्याज दरों पर 12 माह के लिए ब्याज भी दिया जाएगा. इस तरह से आपको घुमने के साथ ब्याज का मुनाफा भी दिया जा रहा है.
13वीं किस्त थॉमस कुक द्वारा
इस योजना के तहत एक साल पूरे होने पर मैच्योर राशि को आपके चुने गए हॉलिडे पैकेज के लिए थॉमस कुक को भेज दिया जाएगा. और बाकी बची राशि e- RD एकाउंट में इंटरेस्ट के फैक्टरिंग के बाद आपके पैकेज के लिए तेरहवीं किस्त कुक थॉमस देगा.