Share Market: बाजार में फिर आई गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों धड़ाम, ये हैं टॉप लूजर्स
Sensex: सेंसेक्स ने आज जहां 60100 का स्तर तोड़ दिया तो वहीं निफ्टी ने 17900 का स्तर तोड़ दिया. वहीं आज कई शेयरों में भारी गिरावट भी देखने को मिली है.
Share Market: नए साल के पहले महीने में शेयर मार्केट में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 16 जनवरी 2023 को शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर से धड़ाम हो गए. सेंसेक्स ने आज जहां 60100 का स्तर तोड़ दिया तो वहीं निफ्टी ने 17900 का स्तर तोड़ दिया. वहीं आज कई शेयरों में भारी गिरावट भी देखने को मिली है.
सेंसेक्स ने आज ओपनिंग तेजी के साथ दी लेकिन ये तेजी बनी नहीं रह सकी. सेंसेक्स का पिछला बंद 60261.18 रहा. वहीं सेंसेक्स का ओपनिंग प्राइज 60550.50 रहा. इसके साथ ही सेंसेक्स का आज का हाई प्राइज 60586.77 रहा. वहीं सेंसेक्स ने आज 60 हजार का स्तर भी तोड़ दिया. सेंसेक्स का लो प्राइज 59963.83 रहा. आखिर में सेंसेक्स 168.21 (0.28%) की गिरावट के साथ 60092.97 पर बंद हुआ.
निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी ने भी आज तेजी के साथ शुरुआत की. हालांकि निफ्टी की ये तेजी बनी नहीं रह पाई. निफ्टी का पिछला बंद 17956.60 रहा. इसके बाद आज निफ्टी 18033.15 के स्तर पर खुली. निफ्टी ने आज 18049.65 का हाई लगाया. वहीं आज इसका लो 17853.65 रहा. इसके साथ ही निफ्टी आज 61.75 अंक (0.34%) की गिरावट के साथ 17894.85 के स्तर पर बंद हुई.
आज निफ्टी के टॉप लूजर्स में Adani Enterprises, Axis Bank, Hindalco Industries, JSW Steel, TCS रहे. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में आज Tech Mahindra, Infosys, HCL Technologies, Wipro, Hero MotoCorp रहे. इसके अलावा IT, Power, PSU Bank को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
वहीं आज थोक महंगाई के आंकड़े भी सामने आए हैं. Wholesale Price Index (WPI) पर आधारित महंगाई दर में कमी देखने को मिली है. WPI आधारित मुद्रास्फीति गिरावट के बाद दिसंबर 2022 में 4.95% पर आ गई. वहीं इसको लेकर बताया जा रहा है कि मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों और कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के कारण महंगाई दर में गिरावट देखी गई है.