Share Market Tips: इन 5 शेयर में निवेश करने पर मिलेगा अच्छा रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी बॉय रेटिंग
Share Market Tips Today: भारतीय शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी जारी रही. इस बीच गुरुवार को दोनों प्रमुख सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. सेंसेक्स 184.54 अंक चढ़कर 63,284.19 अंक पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया. यह 54.15 अंक की बढ़त के 18,812.50 अंक पर बंद हुआ.
गुरुवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो ने फायदा दर्ज किया. आइए जानते हैं शुक्रवार के एक्सपर्ट टिप्स...
सुमित बगड़िया ने L&T और टाटा स्टील के शेयर के लिए बॉय रेटिंग दी है. बगड़िया ने L&T को मार्केट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 2130 रुपये से 2150 रुपये और स्टॉप लॉस 2070 रुपये रखा जा सकता है.
मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को MCX और एसबीआई के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. उनके अनुसार MCX को मार्केट रेट पर खरीदा जा सकता है. इसका टारगेट प्राइस 1620 रुपये है और स्टॉप लॉस 1555 रुपये रख सकते हैं. वहीं, एसबीआई का टारगेट 630 रुपये और स्टॉप लॉस 594 रुपये रख सकते हैं.
रवि सिंह ने ICICI बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. इस शेयर में गिरावट देखी जा रही है. आप इसे 900 रुपये के स्तर पर खरीद सकते हैं और 940 पर इसे सेल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)