Share Market Tips: इंट्रा डे में इन 4 शेयर में ट्रेडिंग करने से होगा फायदा, आपके भी काम की है यह खबर!
Stocks To Buy: आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने का फैसला बुधवार को शेयर बाजार को रास नहीं आया. स्टॉक मार्केट लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयर पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 215.68 अंक गिरकर 62,410.68 अंक पर आ गया. वहीं, एनएसई का निफ्टी 82.25 अंक टूटकर 18,560.50 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत का इजाफा करने का ऐलान किया और यह बढ़कर 6.25 प्रतिशत पर पहुंच गया. बुधवार के कारोबारी सत्र में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, एचसीएल टेक एवं विप्रो के शेयर घाटे में रहे.
शेयर इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह ने गुरुवार के लिए आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) को बॉय रेटिंग दी है. बुधवार को 113.05 रुपये के स्तर पर बंद होने वाले शेयर का टारगेट प्राइस 120 रुपये और स्टॉप लॉस 110 रुपये रखा जा सकता है.
इसी तरह रवि सिंह ने डाबर के शेयर को भी बॉय रेटिंग दी है. बुधवार को 602.05 रुपये पर बंद हुए इस शेयर का टारगेट 614 रुपये और स्टॉप लॉस 601 रुपये रखा जा सकता है.
प्रोफिशिएंट इक्विटीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और डायरेक्टर मनोज डालमिया ने गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयर पर सेल रेटिंग दी है. उनके अनुसार इस शेयर का टारगेट प्राइस 413 रुपये और स्टॉप लॉस 418.8 रुपये रख सकते हैं.
अंबुजा सीमेंट के शेयर पर लगातार दूसरे दिन बॉय रेटिंग मिल रही है. मनोज डालमिया ने अंबुजा के शेयर पर 586.4 रुपये का स्टॉप लॉस और टारगेट 593.2 रुपये रखा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)