Tata कंपनी ने रचा इतिहास, Reliance को पछाड़ इस मामले में बनी नंबर-1

मुंकेश कंपनी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. लेकिन ये नतीजे निवेशकों को खुश नहीं कर सके, जिस वजह से सोमवार को रिलायंस के शेयरों में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली और कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक लुढ़क गए. इस गिरावट का देश की सबसे वैल्यू वाली कंपनी पर बड़ा असर हुआ और वो नंबर-1 से नंबर-2 पर आ गई.

1/4

TATA ने Reliance को पछाड़ा

TATA beats RelianceTATA beats Reliance

वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पीछे छोड़ते हुए मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. TCS का मार्केट कैप आज 169.9 अरब डॉलर यानी करीब 12,43,540.29 करोड़ रुपये को पार कर गया, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कारोबार घटकर 12,42,593.78 करोड़ रुपये रह गया था. 

2/4

TATA-RIL के बीच फासला बहुत कम

Very short distance between TATA-RILVery short distance between TATA-RIL

हालांकि TCS की ये खुशी सिर्फ कुछ ही देर रही. कारोबार के अंत में RIL एक बार फिर मार्केट कैप के हिसाब से नंबर-1 पहुंच गया. मार्केट बंद होते-होते टीसीएस का मार्केट कैप 12.17 लाख करोड़ रुपये पर रहा जबकि रिलायंस का मार्केट कैप 12.76 लाख करोड़ रुपये रहा. हालांकि ये फासला काफी कम था.

3/4

RIL के शेयर में हुई 5.58 फीसदी की गिरावट

RIL shares fall by 5.58 percentRIL shares fall by 5.58 percent

आज रिलायंस के शेयर NSI में 5.58 फीसदी की गिरावट के साथ 1,935 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. जबकि TCS के शेयर मामूली 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,298 रुपये पर बंद हुआ. 

4/4

TCS बनी दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी

इसके अलावा Tata Group की कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) ने अब एक नया कीर्तिमान कायम कर लिया है. TCS दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली सॉफ्टवेयर कंपनी (most valued software company) बन गई है. आज TCS ने दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी Accenture को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link