New launch Cars: कोरोना काल में लॉन्च हुईं ये 10 बेहतरीन गाड़ियां, फीचर्स से लोग हुए इनके दीवाने

New launch Cars: 2020 में कई कंपनियों ने लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अनलॉक के दौरान कई बेहतरीन कारों को लॉन्च किया था. आज हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1/9

TATA ने निकाली सबसे सेफ कार

New launch Cars: टाटा मोटर्स ने इस साल भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार Altroz को लॉन्च किया था. इस कार की शुरुआती कीमत 5.44 लाख रुपये है. बीएस6 मानक के अनुसार इस कार इंजन है जो पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है. कार में सेफ्टी के लिए कई सारे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं.

2/9

लॉकडाउन से पहले Hyundai ने लॉन्च की थी ये कार

New launch Cars: कार निर्माता कंपनी Hyundai ने लॉकडाउन और महामारी के आने से पहले Aura को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था. इस कार की कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू होती है. ये कार भी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है.

3/9

KIA ने लॉन्च की Seltos और Sonet

किआ मोटर्स ने इस साल अपनी दो SUV Seltos और Sonet को लॉन्च किया था. भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू है. Kia Sonet ड्युअल ट्रिम कॉन्सेप्ट, टेक लाइन और जीटी लाइन में उपलब्ध है. कार में दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर व 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई हैं. डीजल इंजन विकल्प 1.5 L CRDi WGT और 1.5 L CRDi VGT हैं.

4/9

Toyota की एसयूवी Urban Cruiser

टोयोटा ने सितंबर में अपनी नई SUV Urban Cruiser को लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 8.40 लाख रुपये है. कंपनी ने इस गाड़ी में K सीरीज 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है.

 

5/9

BMW X3 M SAV

जर्मनी की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू ने X3 M SAV कार को भारत में अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया. बीएमडब्ल्यू की इस कार कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली में 99.9 लाख रुपये है.

6/9

Volkswagen ने लॉन्च की थी ये गाड़ियां

कार मेकर फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने इस साल लॉकडाउन से पहले मार्च के महीने में अपनी दो गाड़ियों को लॉन्च किया था. Tiguan Allspace और T-Roc इनके नाम है. Tiguan AllSpace SUV की एक्स शोरूम कीमत 33.12 लाख रुपये तय की गई है. SUV में 2.0 लीटर BS6 पेट्रोल इंजन है. यह 188hp पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. 

वहीं T-Roc की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है. Volkswagen T-Roc में 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है. यह BS-VI कंप्लायंट है.

7/9

Jeep Wrangler Rubicon SUV

इस SUV को मार्च में देश में लॉन्च किया गया. इसकी पूरे भारत में एक्स शोरूम कीमत 68.94 लाख रुपये है. इस 4 व्हील ड्राइव, 5 डोर SUV Wrangler Rubicon में 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड, 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है. यह 268 hp पावर और 400Nm टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.

 

8/9

अनलॉक में लॉन्च हुई थी ये कार

MG मोटर इंडिया ने नई Hector Plus को जुलाई 2020 में भारत में लॉन्च किया था. इस 6 सीटर गाड़ी में 3 इंजन विकल्प 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड ऑटोमेटिक और 2.0 लीटर हैं. वहीं इसकी शुरुआती कीमत 13 लाख 70 हजार रुपये है.

9/9

Nissan ने लॉन्च की ये सबसे सस्ती एसयूवी

निसान ने अपनी नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite को दिसंबर माह में लॉन्च किया. इसकी शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है. हालांकि, कंपनी ने 31 दिसंबर 2020 तक Nissan Magnite की बुकिंग कराने पर सभी ग्राहकों के लिए इंट्रोडक्टरी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये रखी है. इस तरह यह भारत की सबसे सस्ती एसयूवी है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link