World Most Expensive Shoes: दुनिया के 7 सबसे महंगे स्‍नीकर्स, कीमत जानकर ही उड़ा जाएंगे होश

Most Expensive Sneakers: अगर आपसे कोई दुन‍िया के सबसे महंगे जूतों के बारे में पूछे तो शायद आप आठ या 10 लाख रुपये की बात कहे. लेक‍िन यहां आप गलत है. अगर सच में पूछे तो जूतों की कीमत करोड़ों रुपये है. जी हां, दुन‍िया का सबसे महंगा जूता 16 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा का है. इसके बाद भी बाजार में महंगे जूतों की भरमार है.

1/6

सॉल‍िड गोल्‍ड OVO x Air Jordans शूज की कीमत 2 म‍िल‍ियन डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) है. ये जूते अमेर‍िकन पॉप स्‍टार ड्रेक के पास हैं. 

2/6

साल 2008 के ग्रैमी अवार्ड्स में कान्ये वेस्ट (USA) के द्वारा पहने गए Nike के एयर यीजी सैंपल जूतों की जोड़ी है. जूतों की इस जोड़ी को 1.8 म‍िल‍ियन यूएस डॉलर (करीब 14.76 करोड़ रुपये) में 26 अप्रैल 2021 को बेचा गया था.

3/6

माइक जॉर्डन के स्‍नीकर्स 1.47 म‍िल‍ियन डॉलर (करीब 12 करोड़) में ब‍िके थे. इन जूतों की ब‍िक्री एक नीलामी के दौरान की गई थी. माइक जॉर्डन के स्‍नीकर्स के ल‍िए कलेक्टर निक फियोरेला ने 24 अक्टूबर, 2021 को सोथबी के लास वेगास में 1.47 म‍िल‍ियन डॉलर का भुगतान किया था.

4/6

साल 1985 में एक खेल प्रदर्शनी के दौरान शिकागो बुल्स स्टार द्वारा पहने गए जूतों को 'दुर्लभतम' कहा गया. इन जूतों को अगस्त 2020 में एक ऑनलाइन नीलामी में 615,000$ (करीब 5 करोड़ रुपये) में बिके थे.

5/6

Nike एयर जॉर्डन 1 को 2020 में सोथबी द्वारा न्यूयॉर्क में नीलामी में 0.5 मिलियन डॉलर से ज्‍यादा की कीमत में बेचा गया. जॉर्डन के द्वारा साइन क‍िए इन स्‍नीकर्स को 1985 के खेल में पहना गया था.

6/6

माइकल जॉर्डन के एयर जॉर्डन 11 'स्पेस जैम' का नमूना जुलाई 2021 में सोथबी द्वारा $176,400 में नीलामी में बेचा गया था. 1996 की स्पेस जैम फिल्म में माइकल जॉर्डन के पहनने के लिए स्नीकर्स बनाए गए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link