YAMAHA कस्टमर्स के ऑर्डर पर बनाएगी ये बाइक, चुन सकेंगे अपनी पसंद का कलर

कंपनी के मुताबिक, यह पेशकश एमटी के हाल में पेश किए गए ICE FLUO-VERMILLION रंग को कस्टमर्स से मिले भारी सपोर्ट के बाद की गई है. इस बाइक की बुकिंग फिलहाल जारी है.

1/4

यहां करना होगा ऑर्डर

कंपनी के इस ऑफर कैंपेन कस्टमाइज योर वॉरियर को www.yamaha-motor-india.com पर लॉन्च किया गया है. इसमें कस्टमर के ऑर्डर के मुताबिक यह बाइक तैयार करेगी. बाइक की सप्लाई जनवरी 2021 से शुरू होगी.

 

2/4

इतनी है कीमत

MT-15 बाइक की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 1,43,900 रुपये रखी है. बाइक की मौजूद तीन कलर की बाइक जल्द ही डीलरशिप में उपलब्ध होगी. कस्टमर नए 11 रंगों के कस्टमाइजेशन के लिए ऑथोराइज्ड डीलरशिप से ऑर्डर बुक कर सकते हैं.

 

3/4

ये हैं बाइक की खूबियां

बाइक में 155सीसी लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SOHC, 4 वॉल्व, 6-स्पीड ट्रांसमिशन, 155 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जिसमें डेल्ट बॉक्स फ्रेम पर वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) सिस्टम दिया गया है. 

 

4/4

इन कलर का करा सकेंगे कस्टमाइजेशन

MT-15 बाइक में 3 स्टैंडर्ड कलर और 4 व्हील कलर के साथ कुल 11 तरह के कॉम्बिनेशन तैयार कर सकते हैं. कुल मिलाकर अब एमटी-15 मोटरसाइकिल 14 रंगों में उपलब्ध होगी. कंपनी ने इस ऑफर कैम्पेन को कस्टमाइज योर वॉरियर का नाम दिया है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link