आ गया Yamaha का `सस्ता` स्कूटर! लेकिन फीचर्स की है भरमार, मौजूदा मॉडल से भी कम है कीमत
Yamaha New Scooter: यामाहा अपना सस्ता स्कूटर लेकर आई है. कंपनी ने भारत में अपने नए Fascino 125 FI हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च कर दिया है. ये इस महीने के अंत तक बाजार में मिलने लगेगा. Yamaha Fascino 125 FI हाइब्रिड, एक स्टाइलिश मॉडल है.
चढ़ाई पर SMG सिस्टम का फायदा
नई Yamaha Fascino 125 Hybrid में अतिरिक्त फंक्शनेलिटी के साथ एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम मिलता है. इसमें SMG बंद गाड़ी को शुरू करते समय इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है, जिसमें दो लोगों के बैठे होने पर या पहाड़ी पर चढ़ाई वाली स्थिति में स्टार्ट-आउट के समय लड़खड़ाने के कारण होने वाली असुरक्षा कम होती है।
इंजन और पावर
Fascino 125 Fi Hybrid में BS-6 मानक वाला एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड (Fi), 125 सीसी ब्लू कोर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 6,500 RPM पर 8.2 PS की अधिकतम पावर और 5000 RPM पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
फीचर्स
Yamaha Fascino 125 Hybrid के डिस्क ब्रेक वर्जन में ब्लूटूथ इनेबल्ड Yamaha Motorcycle Connect X ऐप और ऑल-एलईडी हेडलैंप, DRLs, LED टेल लैंप्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, स्कूटर को मानक के रूप में एक साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच मिलता है.
कलर ऑप्शंस
कलर ऑप्शन की बात करें तो डिस्क ब्रेक वर्जन विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक रंगों में उपलब्ध है. दूसरी ओर, ड्रम ब्रेक ट्रिम भी अलग अलग रंगों में उपलब्ध है जिसमें विविड रेड, कूल ब्लू मैटेलिक, येलो कॉकटेल, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, सियान ब्लू और मैटेलिक ब्लैक शामिल है.
कीमत
Yamaha Fascino 125 FI के डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 76,530 रुपये रखी है, जबकि ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 70,000 तय की गई है, ये दोनों ही कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम हैं. मौजूदा मॉडल की तुलना में नई फैसिनो हाइब्रिड ड्रम ब्रेक वेरिएंट 2,000 रुपये सस्ती है, जबकि डिस्क ब्रेक ट्रिम के लिए अब 1000 रुपए ज्यादा देने होंगे.