1 जनवरी से 11 डिजिट का हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर, लागू होगा ये नियम
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. जिसे 1 जनवरी 2021 से देश भर में लागू कर दिया जाएगा.
मोबाइल नंबर के पहले लगाना होगा Zero
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. जिसे 1 जनवरी 2021 से देश भर में लागू कर दिया जाएगा. TRAI ने 29 मई 2020 को मोबाइल नंबर से पहले शून्य लगाने की सिफारिश की थी. इससे टेलीकॉम ऑपरेटर्स को ज्यादा से ज्यादा नए नंबर बनाने में मदद मिलेगी.
नए मोबाइल नंबर बनाने में मदद मिलेगी
दूरसंचार विभाग ने 20 नवंबर को जारी एक सर्कुलर में कहा कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की TRAI की सिफारिशों को मान लिया गया है. इससे मोबाइल और लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी.
1 जनवरी 2021 से नियम लागू
दूरसंचार विभाग (DoT) ने कहा कि टेलीकॉम दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को Zero डायल करने की सुविधा देनी होगी. यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने यानि STD के लिए उपलब्ध है. दूरसंचार कंपनियों इस नयी व्यवस्था को अपनाने के लिए एक जनवरी तक का समय दिया गया है.
254 करोड़ नए नंबर जेनरेट होंगे
इस नए तरीके से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर जेनरेट करने में मदद मिलेगी. जो कि भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगी. TRAI ने रिवाइज्ड नेशनल नंबरिंग प्लान (NNP) को जल्द से जल्द लागू करने की सिफारिश की है.
254 करोड़ नए नंबर जेनरेट होंगे
इस नए तरीके से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर जेनरेट करने में मदद मिलेगी. जो कि भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगी. TRAI ने रिवाइज्ड नेशनल नंबरिंग प्लान (NNP) को जल्द से जल्द लागू करने की सिफारिश की है.
मोबाइल ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है
दरअसल मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा नए नंबरों की जरूरत होगी. इसलिए TRAI ने मोबाइल नंबरों की संख्या को 10 से बढ़ाकर 11 करने का प्रस्ताव दिया है. जिससे कई करोड़ नए नंबर बनाने में मदद मिलेगी.