PM Kisan: इस एक गलती से 4 करोड़ किसानों को हुआ नुकसान! चेक करें लिस्ट में आपका नाम तो नहीं
PM Kisan: पीएम मोदी ने सोमवार को 12वीं किस्त के रूप में 16 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए. उन्होंने बताया कि सरकार अब तक 2 लाख करोड़ से ज्यादा इस महत्वाकांक्षी योजना पर खर्च कर चुकी है.
PM Kisan 12th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त सोमवार यानी 17 अक्टूबर को पीएम मोदी ने डीबीटी के जरिये जारी कर दी. साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये के हिसाब से मिलने वाले यह राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. सोमवार को 12वीं किस्त के रूप में पीएम मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार अब तक 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों के खाते में जारी कर चुकी है.
11वीं किस्त में ट्रांसफर हुए 21 हजार करोड़
आपको बता दें सरकार ने पीएम किसान निधि PM Kisan) में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाइसी (e-KYC) जरूरी किया था. लेकिन समय से ई-केवाइसी (e-KYC) नहीं कराने पर करोड़ों किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया. एक आंकड़े के अनुसार करीब ढाई करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं भेजी गई. दरअसल, 11वीं किस्त के रूप में सरकार की तरफ से 21 हजार करोड़ से अधिक की राशि किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी.
16 हजार करोड़ की राशि जारी की गई
लेकिन 17 सितंबर को 12वीं किस्त के रूप में 16 हजार करोड़ की राशि जारी की गई. यानी 11वीं किस्त से 12वीं किस्त में 5 हजार करोड़ रुपये कम ट्रांसफर किए गए. इसका सीधा मतलब हुआ कि इस बार 2.50 करोड़ किसानों के खातों में किस्त नहीं भेजी गई. आपको बता दें पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल पर 12 करोड़ से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन है और 16 हजार करोड़ का मतलब है कि आठ करोड़ किसानों को ही पैसा मिला है.
इसका सीधा तात्पर्य हुआ कि चार करोड़ किसानों को इस बार किस्त का पैसा नहीं मिला है. आपको बता दें पीएम किसान योजना के तय प्रावधानों के अनुसार हर साल 5% लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाता है. अप्रैल से जुलाई की जारी होने वाली 11वीं किस्त को अब तक कुल 11.26 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर