नई दिल्ली: पीएम किसान (PM kisan samman nidhi) की 8वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. जल्द इन किसानों के खाते में 2000 रुपये आने वाले हैं. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये रकम 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. 


कब आएगी PM Kisan 8वीं किस्त?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि सरकार पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक देती है, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक आती है, तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच दी जाती है. आपके खाते में ये रकम इस बीच कभी भी आ सकती है. अगर आप भी एक किसान हैं और इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपको भी 2000 रुपये की पहली किस्त मिलेगी. पीएम किसान सम्मान निधि (PM kisan) योजना से जुड़े 11 करोड़ 74 लाख लाभार्थियों के खातों में आठवीं किस्त का भुगतान जल्‍द शुरू होने वाला है.


ये भी पढ़ें- PPF खाते पर मिलेगा ज्यादा ब्याज! बस अपनानी होगी ये आसान सी ट्रिक, जानिए पूरी कैलकुलेशन


 


इस वजह से अटकी है आपकी किस्त 


आमतौर पर पीएम किसान की आठवीं किस्त अप्रैल-जुलाई वाली किस्त इस महीने आनी शुरू हो जानी चाहिए, लेकिन इस बार राज्य सरकार किसी गड़बड़ी से बचने के लिए पूरी तरह जांच परख कर ही पैसे ट्रांसफर करेंगी, इसीलिए इसमें थोड़ी देर हो रही है. अभी तक अधिकतर राज्यों ने  Rft साइन नहीं किया है। इस वजह से किस्त लटकी है. सरकार सभी लाभार्थियों की एक लिस्ट जारी करती है. इस लिस्ट में जिन किसानों का नाम होता है उन्हें ही ये किस्त आती है. इसलिए आपको पहले ये चेक कर लेना चाहिए कि आपका नाम इस सूची में है भी या नहीं. इसका तरीका बेहद आसान है.


लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम


1. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
2. यहां आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा.
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें 
4. फिर आपको लिस्ट में अपने राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी को चुनना होगा
5. Get Report पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी


अपनी किस्‍त का स्‍टेटस पता करें 


अगर आपका नाम लिस्ट में हैं तो किस्त का स्टेटस भी जान सकते हैं. 
वेबसाइट पर Farmers Corner पर क्लिक करें. 
Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा यहां आधार, मोबाइल नंबर डाल दें 
ऐसा करते ही आपको अपनी किस्त के स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी


PM Kisan के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 


अगर आपने अबतक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवाया है, तो फटाफट करवा लीजिए. क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन आपको 6000 रुपये की मदद राशि नहीं मिलेगी. रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है. PM Kisan Samman Nidhi योजना के लिए आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है. इसके लिए आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन


1. आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
2. अब Farmers Corner पर जाइए.
3. यहां आपको 'New Farmer Registration' पर क्लिक करें 
4.  आधार नंबर डालना होगा.
5.  कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.
6. अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
7. साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.
8. इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Driving License बनवाने के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं, ड्राइविंग टेस्ट भी ऑनलाइन होगा, ये हैं नए नियम


VIDEO