PM Kisan Yojana Latest News: केंद्र सरकार की तरफ से पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) को क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त बनाने के ल‍िए शुरू क‍िया गया था. इससे क‍िसानों को काफी फायदा म‍िल रहा है. अब तक सरकार की तरफ से 13 क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब क‍िसान 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं. करीब 9 करोड़ क‍िसान सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी योजना से जुड़े हुए हैं. योजना के तहत क‍िसानों को हर साल 2-2 हजार रुपये म‍िलते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर साल म‍िलते हैं 6 हजार रुपये
सरकार सालाना योजना के लाभार्थी क‍िसानों को 6 हजार रुपये देती है. इसके अलावा योजना में रज‍िस्‍टर्ड क‍िसानों के ल‍िए सरकार की तरफ से क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड को जरूरी बनाया जा रहा है. इसका मकसद भी क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त बनाना है. 13वीं क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में 27 फरवरी को ट्रांसफर की गई थी. लेक‍िन अगली क‍िस्‍त आपको म‍िलेगी या नहीं, इस बारे में अभी से जानकारी करने के ल‍िए आप आगे ल‍िखा प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं-


इस प्रोसेस से करें चेक
- सबसे पहले आप पीएम‍ क‍िसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद 'बेनिफिशियरी स्टेटस' वाले ऑप्शन पर क्‍ल‍िक करें.
- यहां योजना से जुड़ा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आप स्‍क्रीन पर द‍िखाई दे रहे कैप्चा कोड को दर्ज कर दें और सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको सामने स्क्रीन पर स्टेटस नजर आ जाएगा. इस स्‍टेटस से आप यह जान सकते हैं क‍ि पैसा आएगा या नहीं.
- इसके बाद आपको ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सीड‍िंग के आगे क्या मैसेज लिखा नजर आता है, इसे देख‍िए.
- यद‍ि इन तीनों में से क‍िसी एक के भी आगे 'नो' लिखा है तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं.
- यद‍ि तीनों के आगे 'यस' लिखा है तो आपको किस्त का लाभ मिलेगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे