PM Modi Gift For Jill Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी फैमली को 2023 में विदेशी नेताओं से लाखों डॉलर के तोहफे मिले. इनमें से सबसे कीमती तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जिल बाइडन को दिया गया 20 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 17 लाख रुपये) का हीरा रहा. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी की गई एनुअल र‍िपोर्ट के अनुसार, मोदी की तरफ से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 कमें राष्ट्रपति की फैम‍िली के किसी भी मेंबर को मिला सबसे महंगा ग‍िफ्ट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग‍िफ्ट में और क्‍या-क्‍या म‍िला?
इसके अलावा बाइडन फैम‍िली को अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत से 14,063 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रोच’ और म‍िस्र की राष्ट्रपति और प्रथम महिला से 4,510 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रेसलेट’, ब्रोच और फोटो एल्बम भी मिली. मंत्रालय के डॉक्‍यूमेंट के अनुसार मोदी की तरफ से गि‍फ्ट क‍िया गया 20000 अमेरिकी डॉलर का हीरा ‘व्हाइट हाउस’ के ईस्ट विंग में रखा गया है. वहीं राष्ट्रपति और पहली महिला को मिले बाकी ग‍िफ्ट अभिलेखागार में भेज दिए गए हैं.


राष्ट्रपति बाइडन को कई महंगे ग‍िफ्ट म‍िले
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन को खुद कई महंगे ग‍िफ्ट म‍िले हैं. इनमें साउथ कोरिया के मौजूदा समय में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल से 7,100 अमेरिकी डॉलर की एक फोटो एल्बम, मंगोलियाई प्रधानमंत्री से 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुल्तान से 3,300 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा, इजरायल के राष्ट्रपति से 3,160 अमेरिकी डॉलर की चांदी की ट्रे और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 2,400 अमेरिकी डॉलर का कोलाज शामिल हैं.


संघीय कानून के अनुसार कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और समकक्षों से प्राप्त उन उपहारों की घोषणा करनी होती है, जिनकी अनुमानित कीमत 480 अमेरिकी डॉलर से ज्‍यादा होती है.