PM Modi के 10 सालों में 50 हजार अंक बढ़ा सेंसेक्स... कैसा रहा 25000 से 75000 तक का सफर?
BSE Sensex in PM Modi Tenure: पीएम मोदी की सत्ता को भारत में 10 साल पूरे हो गए हैं. इन 10 सालों में सेंसेक्स ने 25000 से 75000 तक का सफर तय किया है. यानी मोदी कार्यकाल में सेंसेक्स सीधे 50,000 अंक चढ़ा है.
Bse Sensex: सेंसेक्स ने कल मार्केट में 75000 के लेवल को टच कर लिया है. 38 साल पहले सेंसेक्स (BSE sensex) की शुरुआत महज 100 अंकों के आधार पर हुई थी. उस समय पर 75000 के आंकड़े के बारे में सोचना एक सपना लगता था. पीएम मोदी की सत्ता को भारत में 10 साल पूरे हो गए हैं. इन 10 सालों में सेंसेक्स ने 25000 से 75000 तक का सफर तय किया है. यानी मोदी कार्यकाल में सेंसेक्स सीधे 50,000 अंक चढ़ा है.
कोरोना और मंदी का प्रकोप झेलने के बाद भी सेंसेक्स की रफ्तार पर किसी का असर नहीं दिखा. वह अपनी स्पीड से बढ़ता रहा. लगातार सेंसेक्स की रिकॉर्ड ऊंचाईयां देश की मजबूत अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन कर रही हैं.
'मंगल' रहा मंगलवार का दिन
मंगलवार को सेंसेक्स ने सत्र की शुरुआत 75 हजार अंक से ऊपर - 75,124 अंक पर की - जो कि इसका नया सर्वकालिक शिखर भी है, लेकिन उन स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली ने इसे 59 अंक नीचे 74,684 पर बंद कर दिया. इसके अलावा NSE पर, निफ्टी भी शुरुआती कारोबार के दौरान 22,768 अंक के नए रिकॉर्ड लेवल पर हुई, लेकिन 24 अंक की गिरावट के साथ 22,643 पर बंद हुआ.
5 गुना बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
सेंसेक्स के लिए, 75 हजार का लेवल किसी मील के पत्थर से कम नहीं है. इसके साथ ही बीएसई का मार्केट कैप भी 400 लाख करोड़ के पार निकल गया है. पीएम मोदी की सत्ता देश में 10 साल पहले आई थी. उस समय पर सेंसेक्स करीब 25000 के लेवल पर था. एनडीए सरकार में शेयर बाजार ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. इसके अलावा निवेशकों की संपत्ति भी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची है. बीएसई के मार्केट कैप में हुए इजाफे के बीच निवेशकों की संपत्ति भी 5 गुना बढ़ गई है.
कैसा रहा सेंसेक्स का सफर-
>> साल 2004 में सेंसेक्स 5000 अंक के आसपास था.
>> साल 2006 में सेंसेक्स 10,000 अंक के आसपास पहुंच गया था.
>> साल 2007 के आखिर तक सेंसेक्स 20,000 अंक तक पहुंच गया था.
>> जनवरी 2021 में सेंसेक्स ने पहली बार 50,000 के लेवल को टच किया.
साल 2007 के बाद में आई मंदी और कई कारणों की वजह से सेंसेक्स की रफ्तार काफी स्लो हो गई थी. 20,000 से 30,000 अंक के बीच में सेंसेक्स ने लंबे समय तक ट्रेड किया. करीब 7 साल बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो उस समय सेंसेक्स 25000 के आसपास बना हुआ था.
कितना लगा समय?
25,000 से 50,000 का सफर पूरा करने में सेंसेक्स को करीब 1653 सेशन यानी करीब 7 साल का समय लगा. वहीं, 50,000 से 75,000 का सफर पूरा करने में सेंसेक्स को 796 सेशन यानी 3 सालों का समय लगा.
पीएम मोदी कार्यकाल में सेंसेक्स की रफ्तार-
>> 2014 में सेसेक्स 25,000 के लेवल पर था.
>> 2017 को सेंसेक्स ने 30,000 का लेवल पार किया.
>> 2019 में सेंसेक्स ने 40,000 का लेवल पार किया.
>> 2021 में सेंसेक्स 50,000 हो गया था.
>> सितंबर 2021 में सेंसेक्स 60,000 हो गया था.
>> 2023 में सेंसेक्स ने 70,000 का लेवल टच किया.
>> 9 अप्रैल 2024 को सेंसेक्स 75000 हो गया