Punjab National Bank FD: पीएनबी (PNB) ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर बदलाव कर दिया है. अगर आपका भी इस बैंक में खाता है या फिर आपने एफडी (Bank FD) करा रखी है तो इस बदलाव को जान लें. पीएनबी ने कुछ खास अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएनबी ने बैंक एफडी की दरों में आधा फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. जिन भी ग्राहकों ने 2 करोड़ रुपये से कम रुपये की एफडी करा रखी है उन ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा. बैंक एफडी की नई दरें 1 नवंबर से लागू हो गई है. 


सामान्य नागरिक को कितना मिल रहा ब्याज


पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को 7 से 45 दिन की एफडी पर 3.5 फीसदी, 46 से 179 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी, 180 दिन से 270 दिन की एफडी पर 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.


Tenure Interest Rates (% p.a.)
Regular Citizens Senior Citizens Super Senior Citizens
7 to 14 days 3.50 4.00 4.30
15 to 29 days 3.50 4.00 4.30
30 to 45 days 3.50 4.00 4.30
46 to 90 days 4.50 5.00 5.30
91 to 179 days 4.50 5.00 5.30
180 to 270 days 5.50 6.00 6.30
271 days to less than 1 year 5.80 6.30 6.60
1 year 6.75 7.25 7.55
Above 1 year to 443 days 6.80 7.30 7.60
444 days 7.25 7.75 8.05
445 days to 2 years 6.80 7.30 7.60
Above 2 years to 3 years 7.00 7.50 7.80
Above 3 years to 5 years 6.50 7.00 7.30
Above 5 years to 10 years 6.50 7.30 7.30


सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन


पीएनबी सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को 80 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है. 


सबसे ज्यादा किस अवधि पर मिल रहा ब्याज


बैंक की ओर से सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिनों की एफडी पर दिया जा रहा है. इसमें सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी, वरिष्ठ निवेशकों को 7.75 फीसदी और अति-वरिष्ठ निवेशकों को 8.05 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. बता दें, बैंक द्वारा 60 साल से लेकर 80 साल से कम के ग्राहक को अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को 0.80 फीसदी का ब्याज बैंक दे रहा है.