PNB FD Rates Hike: पीएनबी के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को बड़ा फायदा दे रहा है. दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 2 करोड़ रुपये से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी है. बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें 20 जुलाई, 2022 से प्रभावी हैं. आपको बता दें कि आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद पीएनबी ने जुलाई महीने में दूसरी बार एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले 4 जुलाई को भी बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां चेक करें एफडी के नए रेट्स 


- 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक ने अपनी ब्याज दरों को 3 प्रतिशत पर स्थिर रखा है.
-  46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलेगा.
-  91 और 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले एफडी पर 4 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
- 180 दिनों और 1 साल से कम की मैच्योरिटी पर 4.50 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट मिलेगा.
- एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.30 फीसदी की ब्याज दर को जारी रखा गया है.
- 1 साल से 2 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 15 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) बढ़ाकर 5.45 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा.
- 2 साल से 3 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.50 फीसदी की ब्याज दर जारी रहेगी.
-  3 साल से 5 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर 25 बीपीएस बढाते हुए 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा.
- 5 साल से 10 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.60 फीसदी ही रहेगी.
- 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया है.


सीनियर सिटीजन को फायदा


पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है कि संशोधित दरें नए और पुराने दोनों एफडी पर 20.07.2022 से लागू हैं. इसके अलावा बैंक ने बताया है कि सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज दर दी जाएगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर