High interest Rate: पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्टमेंट सिक्‍योर माना जाता है. वैसे तो शेयर मार्केट (Share Market) और म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में रिटर्न अच्‍छा मिलता है, लेकिन वहां रिस्क फैक्टर भी ज्‍यादा ही होता है. लेकिन, कई लोग ऐसे भी है जो रिस्‍क नहीं लेना चाहते हैं. ऐसे में, आपको हम एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं जहां आपका पैसा एकदम सुरक्षित रहेगा और बिना किसी टेंशन के आपको अच्‍छा मुनाफा होगा. अगर आप भी ऐसा इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं जहां आपको तगड़ा मुनाफा मिले तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की ये योजना अच्‍छी है. अगर आपने पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में खाता खुलवाया तो आप लाखों का रिटर्न पा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद रुपये में खुलवाएं अकाउंट 


पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में पैसा लगाना पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है. इस योजना में आप 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. रेकरिंग डिपॉजिट योजना में आप अपनी सुविधा के अनुसार एक साल, दो साल या उससे ज्‍यादा समय के लिए निवेश कर सकते हैं. इस योजना में पोस्‍ट ऑफिस हर तिमाही पर ब्याज भी दिया जाता है. 


योजना पर लोन सुविधा  


पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में 18 वर्ष या उससे ज्‍यादा उम्र का कोई भी शख्‍य अपना खाता खुलवा सकता है. हालांकि, माता या पिता अपने नाबालिग बच्चे का खाता भी खुलवा सकते हैं. इसके तहत आप अपने बच्‍चों के लिए निवेश कर सकते हैं. इस योजना के तहत आप लोन भी ले सकते हैं. अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपनी पोस्‍ट ऑफिस ब्रांच में संपर्क करना होता है.  इस लोन को आप 12 किस्‍त में जमा कर सकेंगे. आपको बता दें कि इस खाते में जितना पैसा जमा होता है, उसका 50 फीसदी अमाउंट आप लोन के रूप में ले सकते हैं.  


ऐसे मिलेंगे 1 लाख से भी ज्‍यादा 


रेकरिंग डिपॉजिट योजना में अगर अगर आप हर महीने 2 हजार रुपये की रकम निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद आपको 1 लाख 39 हजार रुपये से भी ज्‍यादा की रकम मिलेगी. मान लीजिए कि आप हर महीने 2 हजार रुपये जमा करते हैं, तो 5 साल में आप एक लाख 20 हजार रुपये जमा करेंगे. इसके बाद योजना के मैच्योर होने के बाद आपको रिटर्न के रूप में 19 हजार 395 रुपये मिलेंगे. ऐसे आपको 5 साल बाद कुल 1 लाख 39 हजार 395 रुपये मिलेंगे. इस तरह आप रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश कर लाखों रुपये कमा सकते हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर