PSU Shares Update: लोकसभा चुनाव के नतीजे लगातार आ रहे हैं. अभी तक के रुझान में इस बार एनडीए को 300 सीट के करीब म‍िलती द‍िखाई दे रही हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की कंपन‍ियों और बैंकों में जबरदस्‍त तेजी देखने को म‍िली थी. लेक‍िन अब इंड‍िया गठबंधन और एनडीए के बीच टक्‍कर द‍िखाई देने के बाद इन शेयरों में ग‍िरावट देखी जा रही है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 6000 अंक से ज्‍यादा और न‍िफ्टी करीब 2000 अंक ग‍िर गया है. इससे न‍िवेशकों के करीब 38 लाख करोड़ रुपये खाक हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी बैंकों के शेयर में 15% तक की गिरावट


मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान सरकारी बैंकों के शेयरों में 15 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. लोकसभा चुनाव के ल‍िए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को ‘एग्टिट पोल’ की तुलना में कम सीट मिलने के बीच इनके शेयरों में गिरावट आई है. निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक में 839.55 अंक (10.49 प्रतिशत) की भारी गिरावट देखी गई और यह 7,166.60 पर आ गया. एनएसई पर पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर 14.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.50 रुपये पर आ गया.


SBI का शेयर 12 प्रतिशत गिरा
इंडियन बैंक का शेयर गिरावट के साथ 528.75 रुपये पर और यूनियन बैंक मामूली गिरावट के साथ 148.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इनके अलावा पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का शेयर 11.73 प्रतिशत गिरकर 799.45 रुपये पर आ गया. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर 10-10 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 123.30 रुपये और 267.25 रुपये पर पहुंच गए.


बैंक न‍िफ्टी 2800 अंक टूटा
निफ्टी बैंक सूचकांक 2,806.40 अंक (5.50 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 48,173.55 पर आ गया. निफ्टी पीएसई सूचकांक 1,221.55 अंक (10.78 प्रतिशत) गिरकर 10,110.25 पर कारोबार कर रहा था. इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), पीएफसी, आरईसीएल और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के स्‍टॉक में 15 प्रतिशत की गिरावट आई.


एनएसई पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एनटीपीसी, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सेल और पावर ग्रिड के शेयरों में भी 10-10 प्रतिशत की गिरावट आई. दोपहर से पहले के सत्र में 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 1,371.85 अंक (5.9 प्रतिशत) गिरकर 21,892.05 पर आ गया था.