Sony के साथ डील पर किसी तरह का खतरा नहीं, विलय के बाद टॉप मीडिया, एंटरटेनमेंट कंपनी बनेगी: पुनीत गोयनका
ZEE Entertainment-SONY Picture Networks India: मर्जर के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के पास 47.07 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
मुंबई: ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) के मेगा मर्जर के बाद अब आगे की प्लानिंग शुरू हो चुकी है. ZEEL-Sony मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में 11,605.94 करोड़ रुपये निवेश करेगी. मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पुनीत गोयनका (Punit Goenka) बने रहेंगे.
मर्जर के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के पास 47.07 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 फीसदी हिस्सेदारी होगी. मर्जर कंपनी को भी शेयर बाजार में लिस्ट कराया जाएगा. मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी की प्लानिंग पर पुनीत गोयनका ने बोर्ड सदस्यों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल की.
डील पर किसी तरह का खतरा नहीं: पुनीत गोयनका
ज़ी एंटरटेनमेंट कॉन्फ्रेंस कॉल में पुनीत गोयनका ने कहा सोनी के साथ महीनों बातचीत के बाद विलय का फैसला किया गया. हालांकि, अभी डील पर कंपिटिशन कमीशन से मंजूरी लेनी होगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सोनी के साथ डील पर किसी तरह का खतरा नहीं है. विलय के बाद टॉप मीडिया, एंटरटेनमेंट कंपनी बनेगी.
ओपन ऑफर की नहीं रहेगी जरूरत
पुनीत गोयनका ने कहा कि डील के बाद ओपन ऑफर की जरूरत नहीं होगी. ड्यू डिलिजेंस के बाद शेयर स्वैप रेश्यो तय होगा. शेयर होल्डर (Share Holders) के लिए अच्छी कमाई जारी रखेंगे. विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन में सिनर्जी लाई जाएगी. गोयनका के मुताबिक, विलय को पूरा होने में 6-8 महीने का वक्त लग सकता है.
'स्पोर्ट्स पर फोकस बढ़ाएंगे'
पुनीत गोयनका के मुताबिक, डील को फाइनलाइज करने के लिए 3/4 शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लगेगी. नॉन कंपीट एग्रीमेंट पर मेजॉरिटी शेयर होल्डर्स की भी मंजूरी लगेगी. मर्जर के बाद स्पोर्ट्स पर फोकस बढ़ाया जाएगा.
क्यों बड़ी है डील?
Sony के साथ डील के बाद ZEEL को ग्रोथ कैपिटल मिलेगा. एक दूसरे के कंटेंट और डिजिटल प्लेटफार्म का एक्सेस मिलेगा. सोनी को भारत में अपने उपस्थिति बढ़ाने का मौका मिलेगा. Sony को 1.3 बिलियन लोगों की व्यूअरशिप मिलेगी.
ZEEL का नेटवर्क कितना बड़ा?
कंपनी की 190 देशों में पहुंच है. 10 भाषा में 100 से ज्यादा चैनल हैं. ZEEL के पास 19% व्यूअरशिप शेयर है. कंटेंट में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, 2.6 लाख घंटों से ज्यादा TV कंटेंट, 4800 से ज्यादा फिल्मों के टाइटल, डिजिटल स्पेस में ZEE5 के जरिए बड़ी पकड़, देश में TV पर देखी जाने वाली 25% फिल्म ZEE के नेटवर्क पर देखी जाती हैं.
SONY का नेटवर्क
सोनी के पास भारत में 31 चैनल हैं. कंपनी का 167 देशों में पहुंच है. सोनी के पास देश में 700 mn व्यूअर है. सोनी का व्यूअरशिप मार्केट शेयर 9% है.
(Disclaimer: ज़ी एंटरटेनमेंट हमारी Sister Concern/Group Company नहीं है... हमारे नाम एक जैसे दिखते हैं लेकिन हमारा स्वामित्व और प्रबंधन अलग ग्रुप की कंपनी ज़ी मीडिया के हाथों में है.)
LIVE TV