राधिका मर्चेंट ने बदला अपना नाम, शादी के बाद बताया-क्या है उनका आगे का प्लान?
Radhika Ambani: राधिका ने इंटरव्यू के दौरान बताया, देशभर में हाई क्वालिटी वाले हेल्थकेयर प्रोडक्ट की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तकनीक का फायदा उठाने के महत्व पर जोर दिया. राधिका ने पापा वीरेंद्र मर्चेंट से शुरुआती करियर में एनकोर हेल्थकेयर में बहुत कुछ सीखा है.
Radhika Merchant Future Plan: मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट को अब राधिका अंबानी (Radhika Ambani) के नाम से जाना जाएगा. राधिका ने मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी से शादी करने के बाद अपना नाम बदला है. अनंत और राधिका ने पिछले दिनों 12 जुलाई को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुंबई में शादी की थी. अंबानी फैमिली का हिस्सा बनने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में राधिका ने एंटरप्रेन्योर इंडिया से अपने करियर और भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की.
राधिका का फोकस विशेष रूप से साउथ रीजन पर
एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) में डोमेस्टिक मार्केटिंग की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में राधिका अंबानी कंपनी की पकड़ देश में मजबूत करने के लिए मेहनत कर रही हैं. उनका फोकस विशेष रूप से साउथ रीजन पर है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान देशभर में हाई क्वालिटी वाले हेल्थकेयर प्रोडक्ट की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तकनीक का फायदा उठाने के महत्व पर जोर दिया. राधिका ने अपने पिता वीरेंद्र मर्चेंट से अपने शुरुआती करियर में एनकोर हेल्थकेयर में बहुत कुछ सीखा है. एमआर के रूप में काम शुरू करने वाले वीरेंद्र मर्चेंट ने काफी मेहनत करके कंपनी को आगे ले गए हैं.
कंपनी में सेल्स को मैनेज करना सबसे चुनौती भरा काम
राधिका ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मेरे पहले बॉस ने मुझे बताया था कि यदि आप किसी कंपनी की सेल्स मैनेज कर सकते हैं तो आप वहां पर कोई भी भूमिका निभा सकते हैं. दरअसल, सेल्स के लिए आपको प्रोडक्ट, फाइनेंस और डिस्ट्रीब्यूशन की बारीकियां समझने की जरूरत होती है. इस दौरान राधिका की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट मजीठिया को लेकर भी बात हुई. अंजलि कंपनी की ग्लोबल ग्रोथ स्ट्रेटजी की देखरेख करती हैं.
राधिका ने हाल ही में मुंबई के एंटीलिया में अपना 30वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया था. करीबी दोस्तों और फैमिली से घिरे इस आयोजन में शानदार केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. इससे जुड़ी वीडिया सोशल मीडिया वायरल हुई थीं.