स्लीपर-जनरल वालों की होगी मौज! बिहार के इस जिले से दिल्ली के लिए चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें टाइमिंग और रूट
Indian Railway: इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें सिर्फ स्लीपर और जनरल बोगियां ही रहेंगी. यह ट्रेन 28 जुलाई से प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए खुलेंगी.
Bihar Special Train: बिहार से दिल्ली आने वाली और दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें सिर्फ स्लीपर और जनरल बोगियां ही रहेंगी. यह ट्रेन प्रतिदिन 28 जुलाई से मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए खुलेंगी. वहीं, 29 जुलाई से प्रतिदिन आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए खुलेंगी.
पूर्व मध्य रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की सूचना देते हुए कहा, "मुजफ्फरपुर से दिल्ली की यात्रा अब मात्र 16:30 घंटे में होगी पूरी. स्लीपर एवं साधारण श्रेणी के यात्रियों के लिए देश की राजधानी दिल्ली की यात्रा हुई और आसान."
31 दिसंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे के मुताबिक, 28 जुलाई से ट्रेन नंबर 05219 हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच प्रतिदिन चलेगी. वहीं, 29 जुलाई से ट्रेन नंबर 05220 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए चलेंगी. यह स्पेशल ट्रेन क्रमशः 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 तक चलेगी.
दोपहर 01:30 बजे खुलेगी मुजफ्फरपुर से
आनंद विहार जाने वाली ट्रेन दोपहर 01:30 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 02:35 बजे हाजीपुर और 04:15 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन शाम 6 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन नंबर 05220 सुबह 08 बजे आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी जो अगली रात 12:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.