रेलवे का एक और कारनामा! किराया लिया नॉर्मल AC का और बैठा दिया गरीब रथ में, पैसेंजर ने शेयर किया Video
New Delhi to Mumbai Train: सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जबकि रेलवे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Indian Railway: भारतीय रेलवे से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक ट्रेन में यात्रियों से किराया तो नॉर्मल एसी कोच का वसूला गया, लेकिन सफर करने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस का एसी कोच लगा दिया. इस गड़बड़ी से परेशान एक यात्री ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में यात्री ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और अपनी टिकट की तुलना कोच की स्थिति से करते हुए इसे यात्रियों के साथ धोखा करार दिया. इस घटना ने रेलवे की सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यात्रियों के अधिकारों को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जबकि रेलवे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
सहरसा-नई दिल्ली गरीब रथ का लगा दिया कोच
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में युवक कहता है, "मैं अभी ट्रेन नंबर 12248 में सफर कर रहा हूं जो निजामुद्दीन से बांद्रा के लिए जा रही है. मैं इस ट्रेन में नॉर्मल एसी का किराया लगभग 1720 रुपये पे किया है. लेकिन ट्रेन में गरीब रथ का कोच लगा हुआ हूं. यह कोच गरीब रथ का है और जब मैंने टीटी से इसके बारे में बात की तो उसके पास कोई जवाब नहीं था.
युवक आगे कहता है, "रेलवे नॉर्मल एसी का किराया लेकर सहरसा गरीब रथ का कोच लगा दिया है. इस तरह से रेलवे साफ-साफ यात्रियों से धोखा कर रहा है. आप पहले ही इस बारे में जानकारी दे दिया कीजिए. "