राजस्थान को सौगात...चार लाख सरकारी नौकरियां और नए बनेंगे 9 एक्सप्रेस-वे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बजट इस सोच के साथ पेश किया गया है कि 2047 का राजस्थान कैसा हो. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेगी.
Rajasthan Deputy CM Diya Kumari: राजस्थान सरकार के सालाना बजट में अगले पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियां देने, 25 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने, 9 नए (ग्रीनफील्ड) एक्सप्रेसवे बनाने और किसानों को 23,000 करोड़ रुपये के ब्याजमुक्त शॉर्ट टर्म लोन देने का ऐलान किया गया. राज्य की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 'सर्वजन हिताय' आधारित समावेशी विकास के लक्ष्य वाला बजट विधानसभा में पेश किया. उन्होंने वित्त वर्ष के बजट अनुमानों में दो लाख 64 हजार 461 करोड़ 29 लाख रुपये की राजस्व प्राप्तियों का अनुमान लगाया गया है.
2047 के लिए प्लान किया राजस्थान का बजट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बजट इस सोच के साथ पेश किया गया है कि 2047 का राजस्थान कैसा हो. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेगी. बजट पेश किए जाने के बाद शर्मा ने मीडिया से कहा, 'हमारे बजट में हमने जो कहा है एक-एक बात को हम पूरा करेंगे क्योंकि हमारी ‘डबल इंजन’ की सरकार है.' मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार का पहला पूर्ण बज पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हमने इस बदले हुए बजट में अमृत कालखंड-‘विकसित राजस्थान / 2047’ के अंतर्गत पांच साल की कार्ययोजना बनाकर ‘सर्वजन हिताय’ आधारित समावेशी विकास का लक्ष्य रखा है.
राज्य को 350 अरब की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य
इस कार्ययोजना के अंतर्गत भविष्य के लिए हमारे 10 संकल्प हैं. इन संकल्पों में राज्य को 350 अरब की इकोनॉमी बनाना, पानी व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास तथा सम्मान सहित किसान परिवारों का आर्थिक सशक्तीकरण शामिल है. सरकार के अबतक के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार ने कार्यभार संभालते ही नीतिगत दस्तावेज-संकल्प पत्र के माध्यम से जनता से किये गये वादों को धरातल पर लाने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं कि इस वित्त वर्ष के प्रारंभ से ही लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने के बाद भी हमारे द्वारा अल्प अवधि में ही 53 प्रतिशत से अधिक बजट घोषणाओं तथा संकल्प पत्र के 45 बिंदुओं पर कार्यवाही पूरी की जा चुकी है.
25 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य
दीया कुमारी ने कहा, ‘हमने पांच साल में चार लाख भर्तियां करने का फैसला लिया है और इस साल के लक्ष्य को भी बढ़ाकर एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती किया जाना प्रस्तावित है.’ उन्होंने कहा, ‘हम हर वर्ष समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षायें कराकर युवाओं को रोजगार देने का कार्य करेंगे.' उन्होंने कहा, ‘मैं सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में, कौशल उन्नयन के साथ ही 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा करती हूं.’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत इस वर्ष 15 हजार करोड़ रुपये व्यय कर 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार 2,750 किलोमीटर से अधिक की लंबाई के नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण चरणबद्ध रूप से किये जाने को इस वर्ष 30 करोड़ रुपये की लागत से रिपोर्ट डीपीआर बनायी जानी प्रस्तावित है.