आकाश में राज करने के लिए अकासा एयर की मेगा शॉपिंग, दिया 150 प्लेन का ऑर्डर
Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने बड़ी खरीदारी की है. ग्लोबल एविएशन सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अकासा एयर ने विमानों की खरीद के लिए बड़ी डील की है.
Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने बड़ी खरीदारी की है. ग्लोबल एविएशन सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अकासा एयर ने विमानों की खरीद के लिए बड़ी डील की है. थोक में विमान खरीद के लिए अकासा एयर ने एक साथ 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है.
एविएशन सेक्टर की नई एयरलाइन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करना चाहती है, जिसके तहत यह ऑर्डर दिया गया. अकासा एयर ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया गया है. दो साल से भी कम पुरानी एयरलाइन ने 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 जेट विमानों का आर्डर दिया है. एयरलाइन को 2032 तक लगातार विमान मिल सकेंगे. इससे कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं को मजबूती मिलेगी. अकासा एयर ने 2021 में 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का प्रारंभिक ऑर्डर दिया था. इसके बाद कंपनी ने जून 2023 में चार बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों का ऑर्डर दिया. जनवरी 2024 के इस ताजा सौदे के साथ एयरलाइन की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 226 विमानों तक हो गई है.
अकासा एयर वर्तमान में 22 विमानों के बेड़े का संचालन करती है और उसे अगले आठ वर्षों के दौरान कुल 204 विमान मिलेंगे. अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि इस बड़े और ऐतिहासिक विमान ऑर्डर से एयरलाइन को इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 अग्रणी एयरलाइनों में शामिल होने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, कि हमारे बेड़े में ये बढ़ोतरी हमें अपने परिचालन की ताकत बढ़ाने में मदद करेगी और हम निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू कर सकेंगे।'' इस ऑर्डर की घोषणा यहां 'विंग्स इंडिया 2024' कार्यक्रम में की गई.