Ration Dealer Complain: केंद्र और राज्‍य सरकार की तरफ से गरीबों की मदद के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं संचाल‍ित की जा रही हैं. सरकार की तरफ से सस्‍ते दाम पर अनाज उपलब्‍ध कराने के ल‍िए राशन कार्ड भी जारी किया जाता है. हर राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के निवासियों के लिए राशन कार्ड बनाया जाता जाता है. राशन कार्ड के जर‍िये गरीब पर‍िवारों को गेहूं-चावल सस्‍ती दर पर म‍िलता है. कई बार यह भी नोट‍िस में आया है क‍ि कुछ लोग गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाकर राशन ले लेते हैं. इतना ही नहीं राशन डीलर भी कई बार राशन देने में आनाकानी करते हैं या मानक से कम राशन देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनाज देने से कोई डीलर मना नहीं कर सकता
इससे गरीब लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. आपको बता दें सरकार की तरफ से ऐसे राशन डीलर का भी इलाज किया गया है. पात्र राशन कार्डधारकों को मानक के अनुसार अनाज देने से कोई भी डीलर मना नहीं कर सकता, न ही क‍िसी प्रकार की घटतौली कर सकता. यद‍ि कोई भी डीलर ऐसा करता पाया जाता है तो सरकार की तरफ से जारी टोलफ्री नंबर पर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.


हर राज्‍य के ल‍िए अलग टोलफ्री नंबर
राशन से संबंधित टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप संबंध‍ित अध‍िकारी हो अपनी श‍िकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत के आधार पर जांच करके ऐसे डीलर के ख‍िलाफ कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं उसका लाइसेंस भी कैंसल हो सकता है. हर राज्य सरकार की तरफ से इस तरह की श‍िकायतों के ल‍िए अलग-अलग टोलफ्री नंबर जारी क‍िये गए हैं. आप भी अपने राज्य के हिसाब से इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.


राज्य के हिसाब से नंबर
दिल्ली - 1800110841
पंजाब - 180030061313
हरियाणा - 18001802087
उत्तर प्रदेश- 18001800150
उत्तराखंड - 18001802000, 18001804188
राजस्थान - 18001806127
हिमाचल प्रदेश - 18001808026
महाराष्ट्र- 1800224950
पश्चिम बंगाल - 18003455505
मध्य प्रदेश- 07552441675, Helpdesk No.: 1967 / 181
छ्त्तीसगढ़- 18002333663
गुजरात- 18002335500
आंध्र प्रदेश - 18004252977
अरुणाचल प्रदेश - 03602244290
गोवा- 18002330022
असम - 18003453611
बिहार- 18003456194
झारखंड - 18003456598, 1800-212-5512
कर्नाटक- 18004259339
केरल- 18004251550
मणिपुर- 18003453821
मेघालय- 18003453670
मिजोरम- 1860222222789, 18003453891
नागालैंड- 18003453704, 18003453705
ओडिशा - 18003456724 / 6760
सिक्किम - 18003453236
तमिलनाडु - 18004255901
तेलंगाना - 180042500333
त्रिपुरा- 18003453665


जम्मू - 18001807106
कश्मीर - 18001807011
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह - 18003433197
चण्डीगढ़ - 18001802068
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव - 18002334004
लक्षद्वीप - 18004253186
पुडुचेरी - 18004251082



(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)