Air India: टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया का घाटा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 60 प्रतिशत घटकर 4444 करोड़ रुपये रह गया है. टाटा संस की 2023-24 के लिए जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि यर इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में अपना घाटा सालाना आधार पर 60 प्रतिशत घटाकर 4,444.10 करोड़ रुपये कर लिया है. वित्त वर्ष 2022-23 में एयरलाइन को 11,387.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष के दौरान कारोबार 23.69 प्रतिशत बढ़कर 38,812 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2022-23 में यह कारोबार 31,377 रुपये था. रिपोर्ट में कहा गया है कि समूह एयरएशिया इंडिया (एईएक्स कनेक्ट) के एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय और विस्तारा के एयर इंडिया के साथ विलय के साथ अपनी एयरलाइन उपस्थिति को मजबूत कर रहा है. 


ये भी पढ़ेंः 20 साल का होम लोन 7 साल में होगा खत्म, जानिए ये निन्जा टेक्निक


चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने की यात्रा


इसमें यह भी कहा गया है कि एयर इंडिया ने 51,365 करोड़ रुपये की अपनी उच्चतम एकीकृत वार्षिक परिचालन आय दर्ज की है, जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 24.5 प्रतिशत अधिक है. वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में यात्री कारक में भी 82 प्रतिशत की तुलना में 85 प्रतिशत का सुधार देखा गया. 


रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023-24 के दौरान कंपनी की 55 घरेलू और 44 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों सहित 800 दैनिक उड़ानों से 4.04 करोड़ लोगों ने यात्रा की. टाटा समूह के पास तीन एयरलाइन- एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स का पूर्ण स्वामित्व है. जबकि विस्तारा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम है. 


ये भी पढ़ेंः होटल या OYO रूम में आधार कार्ड देना पड़ सकता है भारी! जमा करने से पहले जरूर करें ये काम


11 नवंबर को विस्तारा का आखिरी विमान


कंपनी की ओर से यह पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि विस्तारा 11 नवंबर को अपने नाम के साथ अपनी आखिरी उड़ान संचालित करेगी और 12 नवंबर को इसका एयर इंडिया के साथ विलय कर दिया जाएगा. इसके अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रमुख आलोक सिंह ने शुक्रवार को एक आंतरिक संचार में घोषणा की कि एआईएक्स कनेक्ट का एक अक्टूबर को उनके साथ विलय कर दिया जाएगा.