तलाक की खबर और डूब गए 1500 करोड़, रेमंड के शेयरों में भी गिरावट जारी
Raymond Share Price: रेमंड के गौतम सिंघानिया के तलाक की खबरों के बाद में शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. तलाक की खबरों के बीच में निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी है. रेमंड के शेयर्स आज भी लाल निशान में क्लोज हुए हैं.
Raymond Share Price: रेमंड के गौतम सिंघानिया के तलाक की खबरों के बाद में शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. तलाक की खबरों के बीच में निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी है. रेमंड के शेयर्स आज भी लाल निशान में क्लोज हुए हैं. एक हफ्ते की लगातार गिरावट के बाद में कंपनी का मार्केट कैप 1500 करोड़ रुपये तक फिसल गया है. आज यानी गुरुवार को कंपनी के स्टॉक 1,669.00 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं.
तलाक की खबरों की वजह से निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हो गया है. 13 नवंबर के बाद से अबतक कंपनी के स्टॉक में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी का स्टॉक 7.93 फीसदी फिसल गया है.
10 नवंबर क1 1889 के लेवल पर था शेयर
आपको बता दें 10 नवंबर को रेमंड का शेयर 1889 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, तलाक की खबरें बाजार में आते ही निवेशकों ने शेयरों में बिकवाली शुरू कर दी. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 2,240.00 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 1,101.00 रुपये है. इस गिरावट के बीच में कंपनी का मार्केट कैप 1500 करोड़ रुपये फिसलकर 11009 करोड़ पर आ गया है.
नवाज मोदी मांग रही हैं 75 फीसदी संपत्ति
13 नवंबर को दोनों की अलग होने की खबर बाजार में आई थी. गौतम सिंघानिया ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी. दोनों ने 32 साल पुरानी शादी को तोड़ने का फैसला लिया था. फिलहाल अब नवाज मोदी गौतम सिंघानिया से 75 फीसदी संपत्ति यानी 8745 करोड़ रुपये की डिमांड कर रही हैं. यह पैसा वह अपनी बेटियों के नाम पर मांग रही हैं. गौतम सिंघानिया की कुल नेटवर्थ इस समय 11,600 करोड़ रुपये है.