नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के मुताबिक देश में महंगाई दर कंट्रोल में और सही स्तर पर है. आज मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की चौथी बैठक के फैसलों की घोषणा की जाएगी. पिछली तीन बैठकों में लगातार 25-25 प्वाइंट्स का रेट कट किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि आज भी रेट कट का ऐलान किया जाएगा. आर्थिष विशेषज्ञों के मुताबिक रिजर्व बैंक 25 प्वाइंट्स की और कटौती कर सकता है. वर्तमान में RBI बैंकों को 5.75 फीसदी (रेपो रेट) की दर पर ब्याज देता है. रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में मार्केट के लिए क्या फैसले लिए जाएंगे, इसकी अनिश्चितताओं के बीच फिलहाल शेयर मार्केट में रुख सकारात्मक ही लग रहा है. सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स 38 अंकों की तेजी के साथ 37015 पर और निफ्टी 6 अंकों की तेजी के साथ 10954 पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स 277 अंकों की उछाल के साथ 36976 पर और निफ्टी भी 85 अंकों की उछाल के साथ 10948 पर बंद हुआ था.


आज टाटा स्टील, HCL, लुपिन, सिपला, अरविंदो फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बिरलासॉफ्ट, वोल्टास समेत दर्जनों कंपनी के तिमाही नतीजे भी आने वाले हैं. बाजार पर इन नतीजों का जबरदस्त असर होता है.