बजाज फाइनेंस से क्रेडिट कार्ड एग्रीमेंट टूटना बड़ी बात नहीं, जल्द पुराने लेवल पर लौटेगा RBL बैंक
Credit Card: बैंक के बिजनेस हेड बिक्रम यादव ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने पिछले 18 महीने से नॉन-बैंकिंग लेंडर पर अपनी निर्भरता को कम दिया है. लेकिन साझेदारी के तहत एक लाख से ज्यादा कार्डों में से करीब 30 प्रतिशत को-ब्रांडेड कार्ड हैं.
RBL Bank Bajaj Finance Deal: बजाज फाइनेंस के साथ सालों पुराने क्रेडिट कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन करार को आरबीएल बैंक (RBL) ने तोड़ दिया है. इसके बाद आरबीएल बैंक को प्रोडक्ट की नई बिक्री की गति पर लौटने में एक तिमाही का समय लग सकता है. कंपनी के एक सीनियर अधिकारी की तरफ से यह अनुमान जताया गया है. बैंक के बिजनेस हेड बिक्रम यादव ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने पिछले 18 महीने से नॉन-बैंकिंग लेंडर पर अपनी निर्भरता को कम दिया है. लेकिन साझेदारी के तहत एक लाख से ज्यादा कार्डों में से करीब 30 प्रतिशत को-ब्रांडेड कार्ड हैं.
अनसेफ लोन को लेकर चिंता के कारण सतर्क
यादव ने कहा कि यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब क्रेडिट कार्ड के मोर्चे पर समग्र माहौल अनसेफ लोन को लेकर चिंताओं के कारण थोड़ा सतर्क है. उन्होंने कहा कि बैंक को नए कार्ड की बिक्री की नार्मल स्पीड पर वापस आने में करीब एक तिमाही का समय लगेगा. यादव ने कहा, 'अप्रैल से हम फिर उसी रेश्यो पर आ जाएंगे.' उन्होंने कहा कि आय सृजन के दृष्टिकोण से गठजोड़ का अंत तटस्थ रहेगा. उन्होंने कहा बैंक की तरफ से बेचे जाने वाले कार्डों में से करीब आधे कार्ड उसके अपने डिलीवरी इंजन के जरिये प्राप्त किए जाते हैं, जहां पिछले 18 महीनों में इसने इस काम के लिए 3,000 फुल टाइम स्टॉफ को नियुक्त किया है.
पोर्टफोलियो की क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं आएगा
उन्होंने कहा कि करार खत्म करने से क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो की क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं आएगा. उन्होंने बताया कि को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेशकश के तहत भी परिसंपत्ति का चयन बैंक के हाथ में था. इसके स्ट्रेटजिक हेड जयदीप अय्यर ने कहा कि अब से ध्यान बैंक की पेशकशों से 54 लाख क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को ज्यादा प्रोडक्ट बेचने पर होगा. उन्होंने कहा कि क्रेडिट कार्ड बेस में बजाज फाइनेंस द्वारा वितरित सह-ब्रांडेड पेशकश वाले 34 लाख ग्राहक शामिल हैं.
ये हर महीने 10,000 करोड़ रुपये तक खर्च करते हैं और बैंक टू-व्हीलकर लोन, गोल्ड लोन, व्हीकल लोन और होम लोन जैसी दूसरी पेशकशों के लिए भी इसी बेस का उपयोग करना चाहेगा. अय्यर ने कहा कि करीब 18 महीने पहले जब बजाज फाइनेंस अपने चरम पर था, तो वह बैंक द्वारा एक महीने में बेचे जाने वाले कार्डों का 80 प्रतिशत तक डिस्ट्रीब्यूट कर रहा था, जो घटकर 30 प्रतिशत रह गया है. अय्यर ने कहा, 'हमने अब डिस्ट्रीब्यूशन क्षमता बढ़ा ली है, जिससे बजाज फाइनेंस के साथ करार का अंत कोई बड़ी बात नहीं है.'