RIL AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं वार्षिक बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि Jio 'Jio Brain' नामक एक AI टूलसेट बना रहा है. उन्होंने गुजरात के जामनगर में बड़े पैमाने पर, एआई-रेडी डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना का भी खुलासा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो ब्रेन की लॉन्चिंग की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि यह पूरे AI जीवनचक्र को कवर करेगा. हम देश भर में अपने कैप्टिव स्थानों पर कई एआई अनुमान सुविधाएं बनाने की भी योजना बना रहे हैं, जिसे हम बढ़ती मांग का समर्थन करने के लिए बढ़ाएंगे.


मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि रिलायंस का लक्ष्य दुनिया की सबसे कम AI अनुमान लागत तैयार करना है. हम AI को लोकतांत्रिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम AI को और अधिक किफायती बनाने के लिए अग्रणी वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी करेंगे.


क्या है जियो ब्रेन?


मुकेश अंबानी के मुताबिक, जियो ब्रेन कंपनी को तेजी से निर्णय लेने, अधिक सटीक भविष्यवाणियां करने और ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम है. उन्होंने आगे कहा कि हम अन्य रिलायंस ऑपरेटिंग कंपनियों में यह परिवर्तन लाने के लिए Jio Brain का उपयोग भी शुरू कर रहे हैं.


अंबानी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि रिलायंस में जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर हम एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे जिसे हम अन्य कंपनियों के लिए भी पेश कर सकते हैं.


AI नए रास्ते खोल रही हैः मुकेश अंबानी


मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस बदलते हुए परिदृश्य में खुद को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित कंपनी में तब्दील कर रही है. उन्होंने कृत्रिम मेधा (एआई) को मानव जाति के विकास में एक परिवर्तनकारी घटना बताते हुए कहा कि यह मानव जाति के समक्ष मौजूद जटिल समस्याओं के समाधान के लिए नए रास्ते खोल रही है.