भारी- भरकम IPO लाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, टूट जाएंगे सभी रिकॉर्ड; जानिए क्या है प्लान
Mukesh Ambani: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह IPO लगभग 35,000-40,000 करोड़ के बीच होगा. कंपनी इसे साल की दूसरी छमाही में लाने की तैयारी में है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा.
Reliance Jio IPO: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और अरबपति मुकेश अंबानी जल्द ही IPO सेक्टर में एक बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी रिलायंस जियो का IPO लाने की तैयारी में है. सूत्रों का कहना है कि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के लिए शुरुआती बातचीत भी शुरू हो चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह IPO लगभग 35,000-40,000 करोड़ के बीच होगा. सूत्रों के मुताबिक, पब्लिक ऑफर में बिक्री के लिए कॉम्पोनेंट और प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के साथ एक नया इश्यू शामिल होगा. कंपनी इसे साल की दूसरी छमाही में लाने की तैयारी में है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा.
प्री-IPO प्लेसमेंट
सूत्रों ने बताया कि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के लिए शुरुआती बातचीत शुरू हो चुकी है. बैंकरों ने कहा कि इश्यू का आकार बड़ा होगा, ऐसे में लोगों का इंटरेस्ट भी होगा और सब्सक्रिप्शन में कोई दिक्कत भी नहीं आनी चाहिए.
सूत्रों का कहना है कि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट की राशि नए इश्यू के आकार पर निर्भर करेगी. ओएफएस और फ्रेश इश्यू के लिए अलग-अलग साइज अभी भी तय किया जा रहा है. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
विदेशी निवेशकों की 33% हिस्सेदारी
कंपनी के इस IPO में OFS कॉम्पोनेंट महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कई निवेशकों को आंशिक या पूरी तरह से इससे बाहर होने का मौका प्रदान करेगा. वर्तमान में RJio को Jio प्लेटफ़ॉर्म के तहत रखा गया है, जिसमें विदेशी निवेशकों की लगभग 33 प्रतिशत हिस्सेदारी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने साल 2020 में करीब 18 अरब डॉलर जुटाने के लिए अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, केकेआर, मुबाडाला और सिल्वर लेक जैसे कई फंडों को इसमें हिस्सेदारी बेची थी.