नई दिल्‍ली: रिलायंस जियो (JIO) वालों के लिए बुरी खबर है. वह अपनी एंटरटेनमेंट एप्‍लीकेशंस को पेड बना सकती है. इससे ग्राहकों को जियो टीवी, जियो म्‍यूजिक सहित अन्य लोकप्रिय ऐप के इस्तेमाल पर पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी एंटरटेनमेंट सेवाओं को फ्री सब्सिडाइज्‍ड कंटेट से फ्रीमियम मॉडल में लेकर आ रही है. फ्रीमियम एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस मॉडल है जिसमें बेसिक सर्विस मुफ्त उपलब्‍ध कराई जाती है लेकिन एडवांस फीचर पेड होते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी कई सेवाएं मुफ्ते दे रही कंपनी
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक जियो अभी अन्‍य कंपनियों से प्रतिद्वंद्विता में एंटरटेनमेंट एप मुफ्त उपलब्‍ध करा रही है. इससे उसके यूजर लगातार बढ़ रहे हैं. ग्राहकों को अब जियो टीवी, जियो म्‍यूजिक सहित अन्य लोकप्रिय ऐप के इस्तेमाल के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. जियो के लॉन्च पर रिलायंस ने ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो म्यूजिक, जियो मैगजीन सहित अन्य लोकप्रिय ऐप के फ्री इस्तेमाल की सुविधा दी थी जो अभी जारी है.



सभी फोन पर मिलेगा व्‍हाट्स एप
रिलायंस जियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्स एप सभी जियो फोन्स पर 20 सितम्बर से उपलब्ध करा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी दूरसंचार कंपनी के मुताबिक, वाट्स एप ने जियोफोन के लिए अपने मैसेंजिंग एप का नया वर्जन विकसित किया है, जो जियो-काई ओएस पर चलता है. इसे जियो फोन और जियो फोन2 दोनों के लिए डाउनलोड किया जा सकता है.


रिलायंस जियो इंफोकॉम लि. के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा था, 'अनकनेक्टेड को कनेक्ट करने की मुहिम में कई साझेदार इस पहल को मजबूती प्रदान करने के लिए सामने आए हैं. ऐसा ही एक साथी जो वास्तव में शुरुआत से ही हमारे साथ खड़ा है, वह है फेसबुक और उसका पारिस्थितिकी तंत्र.'