नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मंगलवार को कहा कि उसने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), दिल्ली (Delhi Circle) और मुंबई सर्किल ( Mumbai Circle) में 800 मेगाहर्ट्ज (800Mhz) बैंड में कुछ स्पेक्ट्रम खरीदने को लेकर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के साथ समझौता किया है. यह सौदा करीब 1,497 करोड़ रुपये का है.


Jio ग्राहकों को होगा फायदा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के मुताबिक रिलायंस जियो 800 मेगाहर्ट्ज बैंड (Megahertz Band) में आंध्र प्रदेश, दिल्ली और मुंबई में एक्स्ट्रा स्पेक्ट्रम का यूज कर अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे सकेगी. इन तीनों सर्किल में रिलायंस जियो के पास कुल 7.5 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा. जियो के अनुसार यह समझौता दूरसंचार विभाग द्वारा जारी स्पेक्ट्रम कारोबार के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया है. समझौता नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है.


ये भी पढ़ें- साल 2021 में रिकॉर्ड 12.5% की गति से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था: IMF


एयरटेल को होगा ये फायदा


Airtel ने भी अलग से बयान में इस समझौते की पुष्टि करते हुए कहा कि इसके तहत कंपनी को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम देने के एवज में जियो से 1,037.6 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा जियो स्पेक्ट्रम को लेकर 459 करोड़ रुपये का भुगतान बाद में करेगी जो सौदा संबंधित समायोजन पर निर्भर है. कंपनी के मुताबिक समझौते के तहत Jio को Airtel के 800Mhz स्पेक्ट्रम में उपयोग के अधिकार के तहत आंध्रा में 3.75 मेगाहर्ट्ज, दिल्ली में 1.25 मेगाहर्ट्ज और मुंबई में 2.50 मेगाहर्ट्ज ट्रांसफर किये जाएंगे.


मजबूत होगा जियो का इंफ्रास्ट्रक्टर!


Jio के मुताबिक नये स्पेक्ट्रम के जुड़ने के साथ ही रिलायंस जियो का बुनियादी ढांचा और नेटवर्क क्षमता और बेहतर होगी. बयान में कहा गया है कि स्पेक्ट्रम यूज से जुड़े इस समझौते के बाद रिलायंस जियो के पास मुंबई सर्किल के 800Mhz बैंड में 2X15 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम वहीं आंध्र प्रदेश और दिल्ली सर्किल में 800Mhz बैंड में 2X10 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम उपलब्ध होंगे. जिससे इन सर्किलों में ग्राहक सेवाओं को और मजबूत किया जा सकेगा.


LIVE TV