Reliance Power Share Price: द‍िवाली के कुछ द‍िन बाद ही अन‍िल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी र‍िलायंस पावर (Reliance Power) के ल‍िये एक और खुशखबरी आई है. उनका ब‍िगड़ा समय अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. रिलायंस पावर की सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी रोजा पावर सप्लाई कंपनी (Rosa Power Supply Company) ने सिंगापुर स्थित वर्दे पार्टनर्स (Varde Partners) को बकाया 485 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. इस तरह कंपनी की तरफ से कुल 1,318 करोड़ रुपये के कर्ज का समय से पहले भुगतान कर दिया गया है. इस भुगतान के साथ ही रोजा पावर सप्लाई कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सितंबर में 833 करोड़ का अग्रिम भुगतान किया


इससे पहले सितंबर में वर्दे पार्टनर्स को रोजा पावर की तरफ से 833 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया गया था. इसके बाद अब 485 करोड़ का भुगतान किया गया है. आपको बता दें रोजा पावर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पास रोजा गांव में 1,200 मेगावाट का कोल बेस्‍ड थर्मल पावर प्लांट चलाती है. बैलेंस शीट को मजबूत करने के साथ ही हाल ही में जारी क‍िये गए 1525 करोड़ रुपये के इक्‍व‍िटी-लिंक्ड वारंट्स के साथ रोजा पावर तेजी से बढ़ते क्‍लीन ग्रीन र‍िन्‍यूएबल एनर्जी सेक्‍टर में कारोबारी मौकों को आगे बढ़ाने में रिलायंस पावर का सपोर्ट करेगी.


नेटवर्थ में 1500 करोड़ रुपये का इजाफा
इस प्रीफरेंश‍ियल शेयर जारी करने से कंपनी की नेटवर्थ 11155 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,680 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो जाएगी. इसके अलावा बैंकों के प्रत‍ि कोई लोन दायित्व न होने के कारण रिलायंस पावर का टारगेट क्‍लीन ग्रीन पावर सेक्‍टर में ग्रोथ के मौकों को आगे बढ़ाना है. रिलायंस पावर देश की प्राइवेट सेक्‍टर की प्रमुख बिजली उत्पादन और कोयला संसाधन कंपनियों में से एक है. इसके पास प्राइवेट सेक्‍टर में कोयला, गैस, जल विद्युत और र‍िन्‍यूएबल एनर्जी पर बेस्‍ड बिजली परियोजनाओं का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है.


शेयर का हाल
रिलायंस ग्रुप का ह‍िस्‍सा रिलायंस पावर का 5,300 मेगावाट का चालू पोर्टफोलियो है. इस खबर के बाद रिलायंस पावर के शेयर में प‍िछले दो द‍िन से लगातार तेजी देखी जा रही है. बुधवार को शेयर 5 प्रत‍िशत के अपर सर्क‍िट के साथ 43.47 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद गुरुवार सुबह भी शेयर में तेजी देखी जा रही है. 44.45 रुपये पर खुले वाले शेयर ने 45.63 रुपये का हाई टच क‍िया. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17,915 करोड़ रुपये हो गया.