`तुरंत करें शॉपिंग, कहीं बढ़ न जाएं कीमतें`-ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच यूएस रिटेलर्स की ग्राहकों से अपील
Tariff Proposal in America: अधिकांश बड़ी कंपनियों ने अभी तक अपने मार्केटिंग अभियानों में संभावित टैरिफ के बारे में चेतावनियां शामिल नहीं की हैं. नेशनल रिटेल फेडरेशन के एक हालिया अध्ययन के अनुसार, टैरिफ से खरीदारों की वार्षिक व्यय क्षमता में 78 बिलियन डॉलर तक की नुकसान होने की संभावना है.
Donald Trump Tariff Proposal: जब से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है, तब से ही वह अलग-अलग मंच पर टैरिफ लगाने की बात कह रहे हैं. अगर उनकी तरफ से अपने पूर्व कार्यकाल की तरफ टैरिफ लगाते हैं तो इससे कई तरह की के सामानों की खरीदारी महंगी हो सकती है. इसको ध्यान में रखते हुए कई अमेरिकी रिटेलर्स अपने कस्टमर से तुरंत शॉपिंग करने की अपील कर रहे हैं. रिटेलर्स का कहना है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ से लागत और कीमतें बढ़ जाएंगी इससे पहले ही खरीदारी कर लेने में समझदारी है.
चीजों पर 10 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने का वादा
अमेरिकी मीडिया की खबरों में इस बारे में जानकारी दी गई. चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने सभी चीनी वस्तुओं पर 60 प्रतिशत टैरिफ लगाने और अन्य देशों से आने वाली चीजों पर 10 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने का वादा किया था. उन्होंने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत और चीन से आने वाली वस्तुओं पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बनाई. रिपोर्ट में कहा गया, 'यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से टैरिफ लगाए जाएंगे और उनका कीमतों पर कितना असर होगा.
उपभोक्ता खर्च में कमजोरी के संकेत दिख रहे
कंपनियों के बीच डर और अनिश्चितता बढ़ रही है और उपभोक्ता खर्च में कमजोरी के संकेत दिख रहे हैं.' हालांकि अधिकांश बड़ी कंपनियों ने अभी तक अपने मार्केटिंग अभियानों में संभावित टैरिफ के बारे में चेतावनियां शामिल नहीं की हैं. नेशनल रिटेल फेडरेशन के एक हालिया अध्ययन के अनुसार, टैरिफ से खरीदारों की वार्षिक व्यय क्षमता में 78 बिलियन डॉलर तक की नुकसान होने की संभावना है. छोटे व्यवसाय के मालिकों का कहना है कि उच्च कीमतें खरीदारों को उनके खर्च पर रोक लगाने और किस प्रकार के उत्पाद खरीदने हैं, इस बारे में अधिक सेलेक्टिव होने के लिए मजबूर करेंगी. (IANS)