SIP: 10000 की SIP ने बनाया 14 करोड़ का मालिक, इस फंड में इनवेस्टमेंट से हुआ यह चमत्कार
What is Bluechip Fund: एक निवेशक ने करीब तीन दशक तक हर महीने 10,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करके अपने कुल निवेश 37.2 लाख रुपये को बढ़ाकर 13.64 करोड़ रुपये कर लिया.
Systematic Investment Plan: आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है. आपकी जिंदगी में भी यह कहावत काम करती है. म्यूचुअल फंड इक्विटी स्कीम में यदि आप सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करते हैं तो कुछ सालों के इंतजार के बाद इससे आपको शानदार परिणाम मिल सकते हैं. जी हां, लेकिन इसके लिए जरूरी है आपका छोटा और नियमित निवेश. ऐसा ही एक उदाहरण फ्रेंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड है, जिसने सिर्फ 31 साल में हर महीने 10,000 रुपये के निवेश को 13.64 करोड़ रुपये में बदल दिया.
31 साल में कुल 37.2 लाख रुपये का निवेश
हो सकता है आपको पहली बार में इस पर यकीन न हो लेकिन यही हकीकत है. एक निवेशक ने करीब तीन दशक तक हर महीने 10,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करके अपने कुल निवेश 37.2 लाख रुपये को बढ़ाकर 13.64 करोड़ रुपये कर लिया. इस हिसाब से इस इनवेस्टमेंट पर निवेशक को 18.5% का सालाना रिटर्न मिला. इस रिटर्न से यह साफ होता है कि म्यूचुअल फंड में यदि आप नियमित निवेश करते हैं तो लॉन्ग टर्म में आपको अच्छे परिणाम मिलते हैं.
क्या है फ्रेंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड?
फ्रेंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड सबसे पुराने लार्ज कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में से एक है, इसका ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार है. फंड मुख्य रूप से ब्लू-चिप कंपनियों में निवेश करने पर फोकस्ड है, जिसमें इसके पोर्टफोलियो का करीब 80% लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है. 5 दिसंबर, 2024 तक फंड का नेट एसेट वैल्यू (NAV) 1,016.58 करोड़ रुपये और इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7,789 करोड़ रुपये हैं. इसमें निवेश के समय यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि यह फंड अपने रिस्कोमीटर के अनुसार 'हाई' रिस्क वाली कैटेगरी में आता है.
टॉप ब्लूचिप कंपनियों पर फोकस
फंड का 97% हिस्सा इक्विटी में निवेश किया गया है. बाकी 2.95% कैश और कैश इक्विवेलेंट्स में है. फ्रेंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड को प्रमुख और स्थिर कंपनियों में निवेश के लिए जाना जाता है. इनमें आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल है. अच्छी तरह स्थापित, लार्ज-कैप कंपनियों पर फोक्सड यह फंड मजबूत लॉन्ग टर्म में योगदान देने वाला प्रमुख कारक है.
कब कितना रिटर्न दिया?
इस फंड ने अलग-अलग टाइम पर शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इस फंड ने 25.66% का रिटर्न दिया. इसका 3 साल का रिटर्न 13.07% है, जबकि 5 साल का रिटर्न 16.45% है. 7 साल में रिटर्न 12.45% रहा है और 10 साल में इसने 11.35% का स्थिर रिटर्न दिया है. इससे यह साफ है कि लॉर्ज कैप फंड में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश से इनवेस्टर को अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)